Madhya Pradesh Teacher Recruitment: चयनित शिक्षकों का जल्द वेरीफिकेशन होगा, जानें प्रक्रिया

Madhya Pradesh Teacher Recruitment: चयनित शिक्षकों का जल्द वेरीफिकेशन होगा, जानें प्रक्रिया


मध्यप्रदेश में जल्द शुरू होंगी टीचर भर्ती वेरिफिकेशन प्रक्रीया

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) के चयनित शिक्षको का जल्द वेरीफिकेशन होगा. दस्तावेज सत्यापन की सूची और वेरिफिकेशन कराने की तारीख आधिकारिक पोर्टल पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

Madhya Pradesh Teacher Recruitment: लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक पात्रता परीक्षा वेरिफिकेशन को लेकर के आदेश जारी किया है. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) के चयनित शिक्षको का जल्द वेरीफिकेशन होगा. उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती हेतु प्रावधिक चयन सूची/प्रतीक्षा सूची जारी की गई थी. दस्तावेज सत्यापन की सूची और वेरिफिकेशन कराने की तारीख आधिकारिक पोर्टल पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

इन तारीखों पर होंगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी और 10 अप्रैल तक चलेगी. 1, 3, 5, 8, 9 और 10 अप्रैल को चयनित किए गए उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन होगा. माध्यमिक शिक्षको के वेरिफिकेशन की बात करें तो 15 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक वेरिफिकेशन किया जाएगा. कुल 6 दिन वेरीफिकेशन होगा जो 15, 16, 17, 22, 23 और 24 अप्रैल को किया जाएगा.

इससे पहले 3 दिन हो चुका है वेरिफिकेशनशिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पिछले वर्ष कुल 3 दिन के लिए किया गया था. सीमित चयनित शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन पिछले वर्ष जुलाई महीने में शुरू किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण 4 जुलाई 2020 को उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: बिहार के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम, अनमोल बने बिहार टॉपर

REET Exam 2021 Tips: 50 दिनों में रीट परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए टिप्स

2 साल से कर रहे हैं भर्ती होने का इंतजार
आपको बता दें कि दो साल से ज्यादा समय से चयनित शिक्षक भर्ती होने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 11 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद करवाई गई थी. जिस का रिजल्ट 2019 में जारी किया गया था. लेकिन अभी भी चयनित होने वाले उम्मीदवार भर्ती के इंतजार में घर पर बैठे हुए हैं.



सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link