Panoramic sunroof वाली देश की टॉप 5 कार, जिसमे सफारी और क्रेटा हैं शामिल ,जानिए इनकी कीमत

Panoramic sunroof वाली देश की टॉप 5 कार, जिसमे सफारी और क्रेटा हैं शामिल ,जानिए इनकी कीमत


Panoramic sunroof वाली 5 बेहतरीन कार.

टाटा मोटर्स ने अपनी Harrier एसयूवी में डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ दिया है. कंपनी ये फीचर्स इस मॉडल के XZA+ और XZ+ के वैरिएंट्स में दे रही है. ये एसयूवी स्पेशल कैमो और डार्क एडिशन के साथ आती है.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बाद भारतीय बाजार में कारो की मांग बढ़ने से पिछले कुछ सालों से कंपनियां नए फीचर्स और तकनीक लाने में लगी हुई हैं. इन फीचर्स के चलते लोगों को पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ियां काफी पसंद आती है. गाड़ी लेते वक़्त लोग पैनोरमिक सनरूफ का चुनाव ज्यादा करते हैं. आइये आपको बताते है देश की सबसे किफायती टॉप 5 सनरूफ वाली गाड़ियों के बारे में .

Tata Harrier – टाटा मोटर्स ने अपनी Harrier एसयूवी में डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ दिया है. कंपनी ये फीचर्स इस मॉडल के  XZA+ और XZ+ के वैरिएंट्स में दे रही है. ये एसयूवी स्पेशल कैमो और डार्क एडिशन के साथ आती है. टाटा harrier के पैनोरमिक सनरूफ वेरिएंट की कीमत 19.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) से लेकर 20.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) के बीच है.

यह भी पढ़ें: MG Motor की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में देगी 500 KM की रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Safari – टाटा सफारी का नया मॉडल हाल ही में बाजार में आया है. कंपनी ने इसे अवॉर्ड विनिंग SUV IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज और Omega आर्किटेक्चर पर तैयार किया है. सफारी के XT+, XZ+ और XZA+ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ फीचर है. इन वैरिएंट्स की कीमत 18.25 लाख रुपये(एक्स शोरूम दिल्ली ) से लेकर 21.45 लाख रुपये(एक्स शोरूम दिल्ली ) के बीच है .MG Hector – MG हेक्टर एक ब्रिटिश कंपनी है जिसकी पहली SUV हेक्टर में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया था. इस SUV में टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी इस SUV के सनरूफ वाले वेरिएंट की कीमत 17.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली ) रखा है . वही इसके CVT वेरिएंट की कीमत 18.43 लाख रुपये(एक्स शोरूम दिल्ली ) है और इसके डुअल क्लच ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: 12वी पास मैकेनिक ने बनाई पानी से चलने वाली कार, बिना बैटरी और पेट्रोल के भरती है फर्राटे

MG Hector Plus – MG मोटर्स ने इस SUV पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्प के मार्केट में लॉन्च किया था. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया है. MG मोटर्स इस एसयूवी के सेलेक्ट ट्रिम के 7 सीटर वेरिएंट और शार्प के 6 सीट वेरिएंट में सनरूफ का फीचर दे रही है. इस SUV का सेलेक्ट ट्रिम वेरिएंट की कीमत 18.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) है, वहीं इसके शार्प ट्रिम वेरिएंट की कीमत 17.85 लाख रुपये से लेकर 19.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली )के बीच है।

Hyundai Creta – पिछले साल मार्च में हुंडई ने अपनी SUV क्रेटा के सेकंड जेनरेशन को मार्केट लॉन्च किया था. शानदार लुक के साथ इस दमदार इंजन के बदौलत ये एसयूवी बहुत समय तक अपने सेगमेंट में टॉप पर रही. क्रेटा के SX और SX(O) मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ आते हैं जिसकी कीमत 13.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) से लेकर 17.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच है.








Source link