Ricky Ponting ने बताई अपने दिल की बात, Rishabh Pant ने इस तरह दिया जवाब

Ricky Ponting ने बताई अपने दिल की बात, Rishabh Pant ने इस तरह दिया जवाब


नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से करारी मात दी. इस सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने अगले तीन मैच जीत कर बेहतरीन वापसी की. इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार प्रदर्शन किया. ये तीनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हैं. आईपीएल 14 (IPL 14) के शुरू होने से पहले दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इन तीनों खिलाड़ियों से इच्छा जताई है कि ये इस साल आईपीएल (IPL) में भी अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराएंगे. 

पोंटिंग ने जताई उम्मीद

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस साल आईपीएल (IPL) का आगाज 9 अप्रैल से होगा. ऐसे में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पंत, अक्षर और अश्विन से इच्छा जताई है कि वे आईपीएल में भी शानदार खेल दिखाएंगे. पोंटिंग ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर तैयारी शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता. आशा है कि इतने विकेट्स लेने के बाद अक्षर और अश्विन के पास अभी भी कुछ विकेट लेना बाकी होगा और ऋषभ पंत के पास कुछ रन बनाने को होंगे.’

पंत ने दिया जवाब

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के इस ट्वीट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी उन्हें जवाब दिया. पंत (Rishabh Pant) ने उस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘आपका इंतजार है रिक.’ बता दें कि यूएई (UAE) में समाप्त हुए आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दिल्ली की टीम ने फाइनल तक जगह बनाई थी. हालांकि फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल दिल्ली (Delhi Capitals) की ओर से पंत का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था, ऐसे में दिल्ली के फैंस को इस साल पंत से खासी उम्मीदें होंगी.

इंग्लैंड के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. ये अक्षर पटेल की डेब्यू सीरीज थी और उन्होंने इस पूरी सीरीज में सिर्फ 3 ही मैचों में 27 विकेट चटका दिए. वहीं अश्विन की बात करें तो उन्होंने 32 विकेट लिए जबकि एक शानदार शतक भी जड़ा. जबकि पंत ने आखिरी मैच में एक बेहतरीन शतकीय पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई.                





Source link