नई दिल्ली. इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके बल्ले में अब भी पहले जैसी धार बाकी है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के 9वें मैच में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ केविन पीटरसन ने तूफानी बल्लेबाजी की. केविन पीटरसन ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 18 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया.