VVS Laxman ने Rishabh Pant को बताया बड़ा मैच विनर, कहा- टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जमकर मिले मौका

VVS Laxman ने Rishabh Pant को बताया बड़ा मैच विनर, कहा- टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जमकर मिले मौका


मुंबई: पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए मैच विजेता बन सकते हैं और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिक मौके दिए जाने की जरूरत है. इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

पंत ने टेस्ट मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें सीमित ओवरों की टीम में नहीं रखा गया था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ने टेस्ट मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई और भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा, ‘हमने उसे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दबाव में खेलते हुए मैच जिताते देखा है. बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण वह विकल्प देता है, जहां एक बार उसके चलने पर विरोधी कप्तान परेशानी में पड़ सकता है.’

पंत ने चौथे टेस्ट मैच में 118 गेंदों पर 101 रन बनाए

लक्ष्मण ने कहा, ‘मेरा मानना है कि उसे शामिल करना बहुत अच्छा फैसला है और उम्मीद कि वे एक या दो पारियों से उसका आकलन नहीं करेंगे, क्योंकि अगर आप वर्ल्ड कप को ध्यान में रख रहे हैं तो उसे अधिक मौके मिलने चाहिए. एक बार उसे यह सुरक्षा मिलने पर हम जानते हैं कि वह अकेले दम पर मैच जीत सकता है.’ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 118 गेंदों पर 101 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन बनाये थे. भारत 12 मार्च से पांच टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा.

पंत निभा सकते हैं फिनिशर की भी भूमिका 

भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ पंत भी टीम में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका मजबूत होगी, क्योंकि पिछले एक डेढ़ साल में हम हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा पर काफी निर्भर हैं.’ लक्ष्मण ने कहा, ‘लेकिन अगर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बल्लेबाज ऐसा है जो पहली गेंद से ही अपने शॉट्स खेल सकता है तो वह पांड्या हैं. पंत ने टेस्ट मैचों में न सिर्फ फॉर्म दिखाई बल्कि जिस परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की मुझे लगता है कि वह मैच विजेता बनेगा.’





Source link