अनदेखी: राेड पर घूमते मवेशी, वाहन चालक व राहगीर परेशान, नपा आवारा मवेशियों का नहीं कर रही उचित उपाय

अनदेखी: राेड पर घूमते मवेशी, वाहन चालक व राहगीर परेशान, नपा आवारा मवेशियों का नहीं कर रही उचित उपाय


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Cattle Roaming, Drivers And Passers By On The Road Are Upset, The Nappa Is Not Taking Proper Measures For The Stray Cattle

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। सबसे अधिक समस्या चौक चौराहे के पास है। आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है।

सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी साप्ताहिक बाजार के दिन होती है, जब ये आवारा पशु बाजार में घुसकर अव्यवस्था उत्पन्न करते हैं और इन्हें भगाने की कोशिश में कई लोग घायल हो जाते हैं।

नगर के चौक-चौराहों व गलियों में आवारा पशुओं का डेरा कभी न खत्म होने वाली समस्या बन गई है। खानापूर्ति कर भूले अभियान- यातायात व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका के अधिकारी को आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

पल आवारा मवेशियों को पकड़ने की मुहिम दम तोड़ गई। शहर में हर चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है। जगह-जगह सड़क के बीचों-बीच मवेशी एकत्र रहते हैं। ऐसे में ये कई बार सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। मवेशियों के अचानक सामने आ जाने के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और फिर दुर्घटना होते देर नहीं लगती।

आवारा मवेशियों से आए दिन होते रहते हैं हादसे
वीआईपी रोड में शाम होते ही मवेशियों का डेरा सड़क पर लग जाता है। साइकिल में चलने वालों काे भी परेशानी होती है।

नपा और पशुमालिक
शहर की सड़कों पर आवारा जानवरों का कब्जा होने के पीछे बहुत हद तक पशु मालिक भी जिम्मेदार हैं। मवेशियों से हित साधने के बाद इन्हें सड़कों पर आवारा घूमने के लिए इस तरह छोड़ दिया जाता है जैसे मवेशियों से उनका कोई नाता न हो। दुर्घटना में मवेशियों की मौत के बाद वे मुआवजा के लिए जानवरों पर दावा करते हैं।

मवेशियों को सड़कों से हटाने की कार्यवाही होगी इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। पशुपालकाें से भी कहा जा रहा है कि वे मवेशी पकड़ कर घर में ही रखें।
– माधुरी शर्मा, सीएमओ

खबरें और भी हैं…



Source link