- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Largest Logo Of The Country Is Made From 1500 Kg Of Junk, The Background Is Made By Cutting Plastic Bottles And Giving The Shape Of Flowers.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बोतलों को फूल का आकार देकर सफेद रंग से रगा गया है, हवा के साथ इनकी पत्तियां हिलेंगी और बैकग्राउंड में फील आएगा।
आईएसबीटी की फ्रंटवॉल अब लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। यहां से गुजरने वाले लोग एक पल को थमकर फ्रंटवाल पर लगे 20 फीट लंबे और इतने ही चौड़े नगर निगम के लोगो को जरूर निहारते हैं। दरअसल, यह लोगो पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्या ने अपनी टीम के साथ मिलकर बनाया है।
खास बात यह है कि इस लोगो का निर्माण नगर निगम की वर्कशॉप से निकले करीब 1500 किलो कबाड़ से किया है। लोगो का रंग काला है, यह दूर से नजर आए इसके लिए सफेद बैकग्राउंड तैयार कर रहे हैं। यह भी प्लास्टिक की बोतलों को काटकर बनाया जा रहा है। बोतलों को फूल का आकार देकर सफेद रंग से रगा गया है। हवा के साथ इनकी पत्तियां हिलेंगी और बैकग्राउंड में फील आएगा।
इसका किया गया है इस्तेमाल
गाड़ियों से निकली चैन, फिल्टर, चेसिस, रॉड, गीयर, कमानी, छर्रे, बीयरिंग, क्लच प्लेट, व्हील, नट, बोल्ट, छल्ले, फिल्टर, पिस्टन, वॉयर्स, पाइप, जैक, स्पोकेट आदि।
12 घंटे में इंस्टाॅल हुआ लोगो
लोगो भदभदा स्थित वर्कशॉप में तैयार कर सोमवार को इंस्टॉल किया गया। इसे दीवार के सहारे खड़ा करने में 12 घंटे लगे।
पहले भी कबाड़ से कमाल
पवन देशपांडे और उनकी टीम इससे पहले भी बोट क्लब पर लगाया गया कबाड़ से बना 21 फीट लंबा गिटार व रोशनपुरा चौराहे पर लगा रेडियो भी बना चुके हैं।