कबीरा इलेक्ट्रिक बाइक की धूम, लॉन्चिंग के 4 दिन के भीतर बिक गईं पहले बैच में बनींं सभी बाइक्‍स

कबीरा इलेक्ट्रिक बाइक की धूम, लॉन्चिंग के 4 दिन के भीतर बिक गईं पहले बैच में बनींं सभी बाइक्‍स


कबीरा मोबिलिटी अपनी ई-बाइक्‍स की मांग को देखते हुए प्रोडक्‍शन बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

गोवा के स्‍टार्टअप कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने अपनी ई-बाइक्‍स (E-Bikes) 16 फरवरी को लॉन्‍च की और 25 फरवरी से इनकी बुकिंग शुरू कर दी. इसके बाद पहले प्रोडक्‍शन बैच में बनी सभी ई-बाइक्‍स बुक होने पर 28 फरवरी को बुकिंग बंद कर दी.

नई दिल्‍ली. गोवा के स्‍टार्टअप कबीरा मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक बाइक (Kabira Mobility E-Bikes) KM3000 और KM4000 को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी को इस बाइक के लॉन्च के सिर्फ 4 दिन के भीतर ही 6,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई हैं. इस बाइक की ज्यादातर बुकिंग्स गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आई हैं. कंपनी ने इस बाइक को 16 फरवरी को लॉन्च किया था. वहीं, इसकी बुकिंग 25 फरवरी से शुरू हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्चिंग के 4 दिन में ही पहला प्रोडक्शन बैच पूरा बिक गया. इसके चलते कंपनी को 28 फरवरी को बुकिंग बंद करनी पड़ी.

1 मई से शुरू हो जाएगी ई-बाइक्‍स की डिलिवरी
कबीरा मोबिलिटी ने अभी अपने सेकेंड प्रोडक्शन बैच की घोषणा नहीं की है. कंपनी बुक की जा चुकीं KM3000 और KM4000 मॉडल बाइक्‍स की डिलिवरी 1 मई 2021 से शुरू करेगी. हालांकि, ये डिलिवरी अभी कुछ शहरों में ही की जाएगी. इन बाइक्स की भारी मांग के बाद कंपनी अपने प्रोडक्शन मॉडल को बढ़ाने जा रही है. इसके लिए कंपनी टियर-I और टियर -II शहरों में डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करेगी.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोना 44 हजार रुपये के पार, चांदी के दाम में मामूली बढ़त, देखें लेटेस्‍ट भावकबीरा मोबिलिटी की ई-बाइक में ये हैं खूबियां
कबीरा मोबिलिटी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए इको और बूस्ट मोड्स दिए गए हैं. इको मोड में बाइक 6.30 घंटे तक चलती है. वहीं, इसकी बैटरी सिर्फ 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है. इसकी बैटरी फायरप्रूफ भी है. इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है. इस बाइक के KM300 मॉडल में 6KW की और KM4000 मॉडल में 8KW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इन ई-बाइक्स का डिजाइन kawasaki की Z1000 और KM4000 से प्रेरित है. दोनों बाइक में कम्बीनेड ब्रेकिंग सिस्टम, ऑनबोर्ड फास्ट चार्जिंग और पार्क असिस्ट फीचर्स हैं. कबीरा KM3000 की गोवा में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.27 लाख और KM4000 की कीमत 1.37 लाख रुपये है.








Source link