गजब की टेक्नोलॉजी से बना है ये हेलमेट, बिना लगाए नहीं होगी आपकी बाइक स्टार्ट, देखें VIDEO

गजब की टेक्नोलॉजी से बना है ये हेलमेट, बिना लगाए नहीं होगी आपकी बाइक स्टार्ट, देखें VIDEO


बीटेक के छात्र ने बनाया गजब का हेलमेट

बीटेक के छात्र हिमांशु गर्ग ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है, जिसे पहने बगैर बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी. हेलमेट को उतारते ही इंजन खुद ब खुद बंद हो जाएगा. इस हेलमेट को बनाने में उन्हें एक साल का समय लगा. जिसके बाद ये हेलमेट बनकर तैयार हुआ.

नई दिल्ली. देश में सबसे ज्यादा सड़क हादसे में मौत टू व्हीलर वाहन के एक्सीडेंट में होती है और उनमे भी ज्यादातर मामलों में मरने वाला व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाया होता. ऐसे में यदि पूरे देश में ऐसे टू व्हीलर आ जाए जो बिना हेलमेट लगाए स्टार्ट ही न हो. तो शायद सड़क हादसों में मरने वालों के आंकड़ों पर अंकुश लगाया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही एक हेलमेट के बारे में बताने जा रहे है. जिसे आप जब तक अपने सिर पर नहीं लगाएंगे तब तक आपका वाहन स्टार्ट नहीं होगा. आइए जानते है इसके बारे में..

बीटेक के छात्र हिमांशु गर्ग ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है, जिसे पहने बगैर बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी. हेलमेट को उतारते ही इंजन खुद ब खुद बंद हो जाएगा. बल्केश्वर के लोहिया नगर निवासी हिमांशु गर्ग आरबीएस कॉलेज का छात्र है. उसने बताया कि मार्च 2014 को उसकी मां जयमाला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह हेलमेट नहीं लगाए थीं. इसके बाद ही उसने सोच लिया था कि वह कुछ ऐसा कर दिखाएगा, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके. एक साल के प्रयोग के बाद उसने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पल्स सेंसर से लेस एक हेलमेट तैयार किया है.

हिमांशु ने बताया कि हेलमेट की एक डिवाइस को बाइक और स्कूटर के इंजन से जोड़ने पर यह काम करने लगता है. हेलमेट पहनने पर ही बाइक स्टार्ट होगी. अगर, गाड़ी स्टार्ट होने के बाद हेलमेट उतार देंगे तो इंजन खुद ही बंद हो जाएगा. इसके अलावा हेलमेट में ऐसी तकनीक भी है जिसके माध्यम से शराब पीने पर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. मोबाइल चार्ज भी कर सकेंगे. अगर, इस टेकनीक का इस्तेमाल दो पहिया वाहन बनाने में किया जाए तो लोगों को काफी फायदा मिलेगा.यह भी पढ़ें: Hyundai Alcazar 7 सीटर एसयूवी की इमेज लीक हुई, यहां देखें डिटेल्स

उसने अपने इस आविष्कार को पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया था. उसके इस आविष्कार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सराहा है. उसे प्रोत्साहन के रूप में पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की है. इन दिनों हिमांशु एक शॉक प्रूफ स्टेबलाइजर पर काम कर रहे हैं, जो शॉर्ट सर्किट होने से बचाएगा. इस स्टेबलाइजर को लगाने के बाद AC, TV, Freez के लिए अलग स्टेबलाइजर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.








Source link