- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 8 Quintals Of Fake Mawa Being Taken From Dhaulpur To Raipur; Deori Police Caught Truck From Highway
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नकली मावा ले जा रहा ट्रक और उसे पकड़ने वाली टीम।
- खाद्य विभाग की टीम कर रही है जांच
राजस्थान के धौलपुर से छत्तीसगढ़ के रायपुर ले जाया जा रहा करीब 8 क्विंटल नकली मावा बुधवार सुबह पकड़ा गया। देवरी पुलिस ने एक ट्रक से मावा जब्त किया है। ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मावा नकली है। उसे तो सिर्फ रायपुर तक ही माल भेजने का काम सौंपा गया था। रायपुर से मावा किस स्थान पर भेजा जाना था, यह मुझे नहीं पता। देवरी थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने बताया कि बुधवार सुबह सागर से देवरी की तरफ जा रहे ट्रक में नकली मावा होने की सूचना मिली थी। देवरी-गौरझामर के बीच गोपालपुरा में ट्रक को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी केबिन में बोरियों में मावा मिला। देवरी पुलिस ने ट्रक से लगभग आठ क्विंटल मावा जब्त किया। ट्रक को थाने लाया गया। सागर से खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मावे का सैंपल लिया गया है। TI सेन ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने कबूल किया है कि यह मावा नकली है। खाद्य विभाग के टीम ने भी मावा दूषित और नकली होने का अंदेशा जताया है। जांच चल रही है।

जब्त किया गया नकली मावा।