द मिसिंग बीन की शूटिंग पर बवाल: ग्वारीघाट में फिल्म की शूटिंग के दौरान सीढ़ी और धौलपुरी पत्थरों के टूटने पर हंगामा, ग्वारीघाट थाने में निगम ने दी शिकायत

द मिसिंग बीन की शूटिंग पर बवाल: ग्वारीघाट में फिल्म की शूटिंग के दौरान सीढ़ी और धौलपुरी पत्थरों के टूटने पर हंगामा, ग्वारीघाट थाने में निगम ने दी शिकायत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Uproar Over The Breaking Of Ladders And Dholpuri Stones During The Shooting Of The Film In Gwarighat, The Corporation Complained To The Gwarighat Police Station

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वारीघाट में सीढ़ी और फर्श टूटने पर हंगामा।

  • सिद्धघाट छोर पर क्रेन व ट्रैक्टर उतारने के चलते टूटी सीढ़ी और फर्श
  • दक्षिण भारतीय फिल्म की चल रही शूटिंग, यूनिट ने मरम्मत कराने का दिया आश्वासन

​​​​शहर में दक्षिण भारतीय फिल्म द मिसिंग बीन की शूटिंग के दौरान नौ मार्च मंगलवार रात को बवाल मच गया। दरअसल फिल्म एक सीन के लिए यूनिट ने ग्वारीघाट के सिद्धघाट छोर पर ट्रैक्टर व क्रेन उतार दिया। इससे घाट की सीढ़ी और धौलपुरी पत्थरों से बना फर्श टूट गया। पहले इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। फिर मौके पर पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता प्रभात साहू पहुंच गए। नगर निगम ने फिल्म यूनिट के खिलाफ ग्वारीघाट थाने में शिकायत भी दे दी। बाद में यूनिट ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

हैदराबाद की फिल्म निर्माता कंपनी आइडियल फि़ल्म मेकर द्वारा “द मिसिंग बीन” नाम से बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग जबलपुर और आसपास की विभिन्न लोकेशन पर हो रही है। 2.30 घंटे के इस फिल्म के सीन को जबलपुर के 27 लोकेशंस पर फिल्माया जाना है। एक फरवरी से 40 दिनों तक फिल्म की होने वाली इस शूटिंग में 180 लोकल कलाकारों को भी अपना अभिनय दिखाने का मौका मिला है। कचनार सिटी स्थित भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा के सामने इस फिल्म के एक गाने को फिल्माया जा चुका है।

ग्वारीघाट में हंगामा।

ग्वारीघाट में हंगामा।

घाट की सीढ़ी व फर्श टूटा
फिल्म यूनिट शूटिंग करने मंगलवार की रात को ग्वारीघाट पहुंची थी। यहां क्रेन और ट्रैक्टर सीधे घाट पर उतार दिया गया। इसकी वजह से सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और फर्श के लिए बिछाए गए धौलपुरी पत्थर टूट गए। इसी पर हंगामा मच गया। विरोध कर रहे लोगों को यूनिट के लोगों ने प्रशासन की अनुमति संबंधी आदेश पत्र दिखाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंचे भाजपा नेता प्रभात साहू ने कहा कि प्रशासन ने फिल्म की शूटिंग की इजाजत दी है, घाट तोड़ने की नहीं। फिल्म शूटिंग को लेकर कोई विरोध नहीं है।

नगर निगम की टीम भी पहुंची
घाट को नुकसान पहुंचने की खबर मिलते ही संभागीय अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा भी पहुंच गए। बताया कि फिल्म शूटिंग की अनुमति नगर निगम से नहीं ली गई है। शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की उनके द्वारा ग्वारीघाट थाने में शिकायत दी गई। TI ग्वारीघाट विजय परस्ते भी हंगामा होने की खबर पर पहुंचे। बाद में यूनिट के सदस्यों ने घाट की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

तेलगू-हिन्दी सहित पांच भाषाओं में हो रही फिल्म की शूटिंग
ये फिल्म तेलगू के साथ तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित होगी। आइडियल फिल्म निर्माता कंपनी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में 88 कलाकार बाहर से बुलाए गए हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में हैदराबाद के एक्टर रक्षित और केरल की एक्ट्रेस अर्पणा जनार्दन हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रघु और डायरेक्टर सबस्टीन नोह ओकोष्टा हैं।

कचनार सिटी में समूह नृत्य का हो चुका है फिल्मांकन
फिल्म में एक गाना कचनार सिटी स्थित शिव मंदिर परिसर में भी समूह नृत्य का फिल्माया गया। फिल्म के प्रोड्यूसर रघु ने जबलपुर के प्राकृतिक सौंदर्य को अद्भुत बताते हुए कहा कि “द मिसिंग बीन” के बाद जबलपुर में और भी फिल्में बनाने की उनकी योजना है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग में प्रशासन से मिल रहे सहयोग के लिए कलेक्टर शर्मा का आभार जताया।

जबलपुर के इस लोकेशंस पर होगी शूटिंग
निदान वॉटर फॉल, टेमर फॉल, हुल्की गांव, पायली, ग्वारीघाट, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस, कटाव मंदिर, गिरी दर्शन, संग्रामपुर, भेड़ाघाट, चौसठ योगिनी, पंचवटी, पचमठा मंदिर, लम्हेटाघाट, शारदा मंदिर, ओशो आश्रम, रानी दुर्गावती किला, बैलेंसिंग रॉक, देवताल, भैंसाघाट, पुलिस स्टेशन, शासकीय अस्पताल, कलेक्ट्रेट आदि स्थलों पर फिल्मांकन होना है।

खबरें और भी हैं…



Source link