बाइक चोरी मामले में पुलिस का खुलासा: यूनिट बंद होने से कंपनी की नौकरी छूटी, परेशान होकर बाइक चोरी की

बाइक चोरी मामले में पुलिस का खुलासा: यूनिट बंद होने से कंपनी की नौकरी छूटी, परेशान होकर बाइक चोरी की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • संत सिंगाजी, मूंदी व सनावद क्षेत्र से 6 बाइक चोरी, बेची एक भी नहीं

बाइक चोरियों के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने बीड़ चौकी में जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को फरियादी दिनेश पिता पूराजी नायक ने बीड़ चौकी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई की।

27 फरवरी को बाइक क्रमांक एमपी 12 एमएफ 0318 काले रंग की जिस पर अपने साढूभाई सुंदरलाल के साथ करीब 12 बजे सिंगाजी मंदिर दर्शन करने गया था। बाइक को मंदिर के सामने लॉक कर खड़ी की थी। दर्शन के बाद बाहर निकला तो बाइक जगह पर नहीं थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसडीओपी राकेश पेंड्रा ने बीड़ चौकी प्रभारी मजहर खान के नेतृत्व में एक टीम बनाई। जांच के दौरान मुखबिर द्वारा प्रकाश पिता मुरली राठौर निवासी मूंदी का नाम बताने के बाद पूछताछ की गई। आरोपी ने सिंगाजी मंदिर, सनावद व आसपास के शहरों से बाइक चोरी करना कुबूल किया।

आरोपी के कब्जे से 6 चोरी की बाइक बरामद की गई। जिनकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने प्रकाश ने बताया कि वह पावर प्लांट में काम करता था, लेकिन दो यूनिटों के बंद होने पर कंपनी ने बाहर निकाल दिया।

जिसके बाद लॉकडाउन लगा हुआ था परिवार का पालन-पोषण मुझे करना था। इसलिए खड़ी हुई गाड़ी पर चाबी से लाॅक खोलकर ले जाता था। मेरे द्वारा 6 बाइक चोरी की गई है, लेकिन एक भी बाइक को नहीं बेचा। आरोपी पकड़ने में प्रधान आरक्षक पंकज पांडे, आरक्षक जितेंद्र मंडलोई, हरिओम मीणा, दीपक बिष्ट की अहम भूमिका रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link