भोपाल: वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित का निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक

भोपाल: वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित का निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक


प्रो. कमल दीक्षित के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है.

Senior journalist Kamal Dixit Death: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित (Kamal Dixit ) का बुधवार को भोपाल में निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने शोक व्यक्त किया है.

भोपाल. मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित (Kamal Dixit) का बुधवार को भोपाल में निधन हो गया. आज शाम 5.30 बजे उनका देहांत हुआ. वे एक जमीनी पत्रकार तौर पर जाने जाते थे. उन्होंने माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के  अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली थी. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. कमल दीक्षित के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित के निधन के समाचार से दुख पहुंचा है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें, विनम्र श्रद्धांजलि.’

प्रो. कमल दीक्षित निधन पर विश्वविद्यालय परिवार और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है. भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने भी प्रो. दीक्षित के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कमल दीक्षित को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

IIMC के महानिदेशक ने जताया दुख

प्रो. कमल दीक्षित के निधन पर भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. प्रो. द्विवेदी ने कहा कि कमल दीक्षित को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. प्रो. द्विवेदी ने कहा कि कमल दीक्षित का पूरा जीवन मूल्य आधारित पत्रकारिता को समर्पित था और इसके लिए उन्होंने मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति की स्थापना भी की. एक साधारण परिवार से आने वाले कमल दीक्षित ने अपने कठिन परिश्रम, सरल स्वभाव और कुशल संचार कला से पत्रकारिता एवं मीडिया शिक्षण में एक मुकाम हासिल किया. माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के वे संस्थापक प्राध्यापक थे और अपने शिक्षण काल में उन्होंने अनेक बेहतरीन पत्रकारों को तैयार किया.ये भी पढ़ें: Kawardha News: गोंड आदिवासी अब शव जलाने के बदले दफनाएंगे, दहेज के लिए भी बना नया नियम

प्रो. द्विवेदी ने कहा कि उनके निधन से मध्य प्रदेश ने एक कुशल संचारक को खो दिया है. इस दुख की घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनके परिवार एवं पत्रकारिता जगत को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.








Source link