- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Tubelight Also Burns In A Few Days, Rahul Gandhi Is Such A Tubelight That Reacts In 1 Month And 15 Days, Kailash Vijayvargiya
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैलाश विजयवर्गीय ने वैक्सीन लगवाई। साथ में विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे।
- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को वैक्सीन लगवाने पहुंचे
- भास्कर से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर साधाना निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे। वैक्सीन लगाने के बाद उन्होंने भास्कर से चर्चा करते हुए कहा, अभी मेरी नजर सिर्फ पश्चिम बंगाल चुनाव पर है। जिस तरह अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिखाई दे रही थी। उसी तरह मुझे सिर्फ पश्चिम बंगाल चुनाव दिखाई दे रहा है।
राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया के पलटवार के मामले में विजयवर्गीय ने कहा, राहुल राजनीति में ऐसी ट्यूबलाइट है, जो 15 दिन 1 महीने में रिएक्ट करती है। राहुल गांधी नॉन सीरियस पॉलिटीशियन हैं। ममता बनर्जी अभी पूजा पाठ में लगी हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो वह इंशाल्लाह इंशाल्लाह कहा करती थीं, अब पूजा पाठ कर रही हैं। उत्तराखंड को लेकर कहा कि वहां बदलाव की जरूरत थी, इसलिए निर्णय लिया गया होगा। कई नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हो रहे हैं। उसे लेकर कहा कि मोदी जी ने जो कहा था कि देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।

आशा विजयवर्गीय ने वैक्सीन लगवाई। साथ में कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ममता बनर्जी को समझ आ गया है कि उनकी जमीन खत्म हो चुकी है। वह जो भी कर रही हैं, वहां अपनी जमीन बचाने के लिए कर रही हैं, जो स्वभाविक है, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता को समझ आ गया कि दीदी की जमीन खिसक गई है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पश्चिम बंगाल में बनने वाली है।
कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा ज्वाॅइन करने की बात पर कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता। इस पर विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब घबराहट है, क्योंकि बंगाल की जीत भाजपा के लिए सामान्य जीत नहीं है, जिस प्रकार मोदी के नेतृत्व की सराहना पूरा देश कर रहा है। उनके फॉलोअर्स भी बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेसी क्या वामपंथी और सीपीएम में भी अब घबराहट है।
विजयवर्गीय ने कहा, हम तो पार्षद चुनाव और सरपंच चुनाव को भी ताकत से लड़ते हैं। पश्चिम बंगाल में हम 200 सीटें लेकर आ रहे हैँ।