41 साल की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम 309 मैच हैं. वहीं, भारत की वनडे की महिला कप्तान 10 टेस्ट, 211 वनडे और 82 टी 20 खेले हैं. इस तरह यह उनका अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 310वां मैच रहा. मिताली ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. (Mithali Raj/Instagram)