व्यापारी के घर चोरों का धावा: पिता से मिलने भोपाल गया था परिवार, लौटे तो खुली पड़ी थी तिजोरी, गहने और नकदी गायब

व्यापारी के घर चोरों का धावा: पिता से मिलने भोपाल गया था परिवार, लौटे तो खुली पड़ी थी तिजोरी, गहने और नकदी गायब


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Businessman’s Family Went To Bhopal To Meet His Father, When He Returned, The Vault Was Lying Open, The Jewelery And Cash Were Stolen.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बहोडापुर के लक्ष्मीपुरम में व्यापारी के घर में चोरी के बाद खुली पड़ी अलमारी, बिखडा पड़ा सामान।

व्यापारी के सूने घर पर बदमाशों ने धावा बोला। यहां से बदमाश 3 लाख रुपए के गहने-नकदी चुरा ले गए। व्यापारी अपने परिवार समेत भोपाल गए थे। लौटे तो घटना का पता चला। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात बहोडापुर के लक्ष्मीपुरम की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

लक्ष्मीपुरम निवासी अमरदीप गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार गुप्ता की रामदास घाटी पर तरुण इंडस्ट्रीज नाम से शॉप है। दो दिन पहले वह माता-पिता से मिलने परिवार समेत भोपाल गए थे। इस बीच बदमाश सूने मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी में रखे 50 हजार रुपए, सोने व चांदी के गहने समेत करीब 3 लाख रुपए का माल पार कर ले गए। वारदात का पता बुधवार सुबह परिवार के लौटने पर चला। व्यापारी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

CCTV कैमरों में वारदात रिकॉर्ड

पुलिस ने जब पास ही लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। चोर साइकिल से आए थे। वारदात से पहले बदमाशों ने व्यापारी के घर के आसपास के घरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी, जिससे यदि कोई शोर भी सुन ले, तो मदद के लिए बाहर नहीं आ सके। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link