स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू: फाइव स्टार रेटिंग की हकीकत जानने पहुंची क्यूसीआई टीम

स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू: फाइव स्टार रेटिंग की हकीकत जानने पहुंची क्यूसीआई टीम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • गार्बेज फ्री सिटी में निगम का अमला अलर्ट लेकिन टीम कहां सर्वे कर रही किसी को पता नहीं

सफाई की परीक्षा शुरू हो गई है। सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण में होने वाले गोर्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) स्टार रेटिंग का सर्वे करने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) टीम पहुंच गई है। नगर निगम ने फाइव स्टार रेटिंग का दावा किया है। अब टीम फाइव स्टार रेटिंग के मापदंडों के अनुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर हकीकत देखेगी।

इसकी मॉनिटरिंग भी सीधे दिल्ली से की जा रही है। वहां से लोकेशन मिलने के बाद टीम ने सोमवार को तीन से चार इलाकों में सर्वे भी कर लिया है। निगम के अफसर हालांकि अभी तक अनजान बने हुए हैं। बीते साल भी निगम ने फाइव स्टार रेटिंग का दावा किया था।

फाइनल सर्वे करने अलग से आएगी टीम
शहर को अच्छे नंबर दिलवाना चाहते हैं तो सारे शहरवासी अलर्ट हो जाएं क्योंकि फाइनल सर्वे की समय सीमा भी शुरू हो गई है। यह सर्वे भी क्यूसीआई की टीम करेगी जो जिले में आ चुकी है।
…तो दोबारा होगा सर्वे
खास यह इस बार सभी सर्वेक्षण नगर निगम को बिना बताए हो रहा है। निगमकर्मियों को टीम के आने का पता तो नहीं चल गया था। इसका वेरिफिकेशन करने सर्वे के बाद एक टीम फिर आएगी।

नगर निगम की तैयारी : कचरा संग्रहण बढ़ाया, कचरा स्थान भी खत्म किए

  • सिटीजन वाइस – अब तक वोटर फोर सिटी एप से 37250, एसएस पोर्टल से 25300 और 1969 टोल फ्री नंबर से 48 लोग फीडबैक दे चुके। टारगेट 90 हजार का हैै।
  • कचरा संग्रहण – 49 वार्ड में 53 कचरा कलेक्शन वाहनों से रोजाना करीब 85 टन कचरा एकत्र हो रहा। इसमें से 72% की कंपोस्टिंग व लगभग 34 टन सूखे कचरे की मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी हो रही है।
  • स्थान खत्म – सड़कों के किनारे बने 58 से ज्यादा अघोषित कचरा स्थान को खत्म कर दिया है। इनकी जगह कचरा वाहन खड़ा करके, जागरूकता के लिए रंगोली बनाई जा रही।
  • निपटान – ट्रेंचिंग ग्राउंड में गीले कचरे से खाद बनना शुरू हो गई है। चार वार्ड को जीरो वेस्ट वार्ड बनाया है।
  • मॉनिटरिंग – रूट के विपरीत वाहन चलाने पर 17 ड्राइवरों पर कार्रवाई हो चुकी है।
  • जागरूकता – रंगोली, वॉल पेंटिंग और कार्यक्रम कर विद्यार्थियों और रहवासियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जा रहा। स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही।

ये कमजोरी बिगाड़ सकती है हमारे शहर की स्वच्छता रैंकिंग

  • 6 से 7 कचरा कलेक्शन वाहन खराब पड़े हैं, इसलिए 3 से 4 टन कचरा कम उठ पा रहा है।
  • 50 बड़े डस्टबिन सार्वजनिक स्थानों पर पिछले साल लगाए गए थे, इस साल अभी तक नहीं लग पाए हैं।
  • 100% सेग्रिगेशन नहीं हो पा रहा।
  • 70 सुलभ व सामुदायिक शौचालयों में से मुख्य सड़कों पर स्थित शौचालयों की ही नियमित सफाई हो रही, जबकि टीम अंदरुनी इलाकों में भी जाएगी।
  • मैदानी अफसरों की कमजोरी के कारण सफाई कर्मचारियों की बिना बताए गैर हाजिर रहने की प्रवृत्ति है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए टीम कभी भी आ सकती है। मापदंडों के अनुसार सारी तैयारी की है। पूरी उम्मीद है कि बीते साल से अच्छी रैंकिंग बनेगी। – सोमनाथ झारिया, कमिश्नर

खबरें और भी हैं…



Source link