हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा: जिससे शादी करना चाहती थी उसने किया था इनकार, युवती को मिली थी मारने की धमकी

हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा: जिससे शादी करना चाहती थी उसने किया था इनकार, युवती को मिली थी मारने की धमकी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • खंडवा के तीन व बड़वाह के एक युवक से पूछताछ

खंडवा की युवती की हत्याकांड के मामले में बड़वाह पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनमें से तीन खंडवा व एक बड़वाह का बताया जा रहा है। चारों युवक प्रायवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। जिनसे युवती की दोस्ती रही है।

इनमें से एक युवक से युवती शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। इसके बाद से युवती को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं। पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक खंडवा के आनंद नगर निवासी गुलशन व खेड़ापति मंदिर के पास रहने वाली युवती खंडवा के ही पड़ावा मोहल्ला स्थित एक निजी बैंक में नौकरी करते थे। यहां से दोनों की दोस्ती हुई और यह प्यार में बदल गई। दोनों के बीच लंबे समय तक प्रेम प्रसंग चला। इस बीच युवती का तबादला इंदौर हो गया। फिर भी मुलाकात का सिलसिला बंद नहीं हुआ।

तीन महीने पहले युवती और गुलशन में ब्रेकअप हो गया। गुलशन की दूसरी जगह सगाई हो गई। इधर, युवती ने उसे शादी का वादा निभाने के लिए दबाव बनाया तो गुलशन के भाई ने एक महीने पहले युवती को जान से मारने की धमकी दी थी। तब से वह काफी परेशान थी। युवती की बहन ने बताया कि ब्रेकअप के बाद मेरी बहन काफी तनाव में थी। उसे धमकियां मिल रही थीं।

इस कारण वह फोन पर कहती थी कि तुम अपने आप को संभाल लो। युवती ने हमारे मामा-मामी को भी यह बात कह दी थी कि मुझे कुछ हो जाएगा तो मेरे बहन-भाई को संभाल लेना। बड़वाह पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की रात आनंद नगर क्षेत्र से गुलशन को हिरासत में लिया है। इसके बाद बड़वाह के एक युवक व माता चौक खंडवा से दो युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन चार युवकों से ही युवती की हत्या का राज खुलेगा।
कमरे पर आता था एकलव्य
युवती की मौत की खबर सुन उसके मकान मालिक पत्नी सहित मंगलवार को खंडवा पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती के कमरे पर एकलव्य नाम का युवक आता था, जो खुद को भाई बताता था। घटना वाले दिन शुक्रवार 5 मार्च को दिनभर घर पर था। युवती शाम को घर से निकली। शाम 7 बजे के बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया। कई बार तो एकलव्य के साथ रात 12 बजे गई और सुबह तक नहीं लौटी।
मोबाइल में सेव है सभी की बातें
युवती के पास दो मोबाइल थे। वह जिससे भी बात करती उसकी रिकार्डिंग सेव कर लेती थी। गुलशन, एकलव्य, परम व शुभम से हुई बातें भी सेव हैं। युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल की छानबीन पुलिस कर रही है। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस संदेहियों तक पहुंच गई है।
अभी कुछ नहीं कह सकते

  • मृतका की मोबाइल कॉल डिटेल व परिजन द्वारा बताए गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए हैं। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। जल्द खुलासा करेंगे, लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकते। – संजय द्विवेदी, टीआई, बड़वाह

बड़वाह पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
बड़वाह से करीब ढाई किमी दूर डेहरिया रोड स्थित एक्वाडक्ट रोड पर पुलिया के पास नहर किनारे झाड़ियों में युवती का निर्वस्त्र शव सोमवार सुबह 9.30 बजे स्थानीय नाविक सुनील केवट ने देखा। सूचना के बाद बड़वाह थाना टीआई संजय द्विवेदी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर युवती के शव के सिर्फ ऊपरी हिस्से पर अंतर्वस्त्र मिले थे।

धूप के कारण शव काला पड़ गया था। शिनाख्ती कर पाना मुश्किल हो गया था। सोशल मीडिया पर फोटो जारी होने के बाद युवती की रिश्तेदार चेतना ने हाथ की रिंग और गले की चेन से पहचान की। बड़वाह थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link