- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Police Encounter With People Who Attempted Robbery In Morena, Shots Fired From Both Sides, Shot At Interstate Robber Rampreet, Apprehended
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुठभेड़ में घायल 10 हजार का इनामी बदमाश रामप्रीत गुर्जर, पैर में गोली लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- अंबाह के बरेह गांव में सुबह 4.30 बजे हुई मुठभेड़
- दो बदमाश भागे, लेकिन पैर में गोली लगने पर 10 हजार का इनामी रामप्रीत पकड़ाया
मुरैना में SP बंगले के पास ATM कैश वैन को लूटने का प्रयास करने वालों को 16 घंटे में ही पुलिस ने सबक सिखा दिया। मंगलवार सुबह 4.30 बजे अंबाह के बरेह व अयोध्यापुरी मोड़ पर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी पॉजिशन लेकर गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली इंटरस्टेट लुटेरा रामप्रीत गुर्जर के पैर में लगी और वह वहीं घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने रामप्रीत को तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। मौके पर उसकी पिस्टल व बाइक भी पड़ी थी।
मुरैना के अंबाह थाना स्थित बरेह गांव व अयोध्यापुरी का मोड़, जहां बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।
मंगलवार दोपहर 12.30 बजे मुरैना के एमएस रोड पर SP बंगले के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ATM कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था। जवाब में गार्ड और कैश वैन के स्टाफ ने बदमाशों को पटक लिया था। इस पर बदमाश फायरिंग कर भागे थे। SP बंगले के पास वारदात के दुस्साहस से मुरैना पुलिस अवाक रह गई थी। घटनास्थल से फुटेज मिलने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की।
पुलिस लगातार बाइक सवार लुटेरों की घेराबंदी कर रही थी। इसही बीच SP मुरैना सुनील पांडे को सूचना मिली कि मुरैना में दहशत फैलाने वाले बदमाश अंबाह में छिपे हुए हैं। इस पर तत्काल टीमों को अलर्ट किया गया। एक टीम अंबाह थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में हाइवे की तरफ निकाली गई। इसी टीम को बरेह गांव और अयोध्यापुरी के मोड़ पर पुलिया के पास बाइक सवार तीन बदमाश दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दिया। पुलिस की टीमों ने भी अपनी पॉजिशन लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक बादमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उसके दो साथी उसे छोड़कर भाग गए।
घटना स्थल से पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश की पहचान इंटरस्टेट लुटेरा रामप्रीत सिंह गुर्जर निवासी भिंड के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया है। मौके से उसकी बाइक, पिस्टल मिली है। उसके साथियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।
मुठभेड़ स्थल, यहां बदमाश को लगी थी गोली और स्पॉट पर पड़ा लुटेरे का खून।
कौन है रामप्रीत?
पकड़ा गया बदमाश रामप्रीत सिंह गुर्जर अपराध की दुनिया का जाना पहचाना नाम है। उस पर वर्ष 2019 तक 56 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 8 हत्या के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा व्यापारियों की सुपारी लेकर हत्या, लूट करना ही उसका पेशा है। उसे इंटर स्टेट बदमाश यूं ही नहीं कहा जाता है उस पर आगरा में 5, धौलपुर में 3 यूपी के औरेया में 1 मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर व शिवपुरी में 45 के लगभग अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2018 में शिवपुरी पुलिस के हाथ लगा था तब उस पर 30 हजार का इनाम था। अभी वह जमानत पर छूटने के बाद बाहर था। उस पर अभी 10 हजार रुपए का इनाम था।
गोहद की इस घटना के बाद आया था सुर्खियों में
साल 2010-11 में रामप्रीत ने अपने कुछ साथियों के साथ भिंड के गोहद में एक व्यापारी की चौराहा पर हत्या कर 42 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब व्यापारी बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहा था। इसके बाद रामप्रीत ने UP के औरेया में 30 लाख की डकैती, मुरैना में पेट्रोल पंप पर 20 लाख की लूट तथा अभी कुछ दिन पूर्व ही के UP आगरा के पास स्थित वाह तहसील के ग्राम विक्रमपुर में वहां के प्रधान हरेन्द्र यादव की 5 लाख रुपए की सुपारी लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुए रामप्रीत की पिस्टल और बाइक घटनास्थल पर पड़ी हुई।