- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- BSF Academy Was Returning After Celebrating Holiday From Jammu, Health Deteriorated As Soon As The Train Landed, Died In Hospital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पोस्टमार्टम हाउस में BSF जवान का शव रखवाने के बाद पंचनामा की कार्रवाई करते पुलिस जवान
- घटना मंगलवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन की
- टेकनपुर BSF अकादमी में वापस लौट रहा था जवान
जम्मू अपने घर से छुट्टी मनाकर लौट रहे BSF जवान की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। जवान ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही अचानक बेहोश हो गया। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार रात ग्वालियर स्टेशन की है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। साथ ही मर्ग कायम कर लिया है। जवान की मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल सका है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी 35 वर्षीय ताहिर अहमद पुत्र गुलाम अहमद BSF जवान है और अभी टेकनपुर BSF अकादमी में पदस्थ है। कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर गया था। मंगलवार को वह वापस लौटा था। जब वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर कुछ लोगों ने DIAL 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की DIAL 100 मौके पर पहुंची और जवान को उपचार के लिए जिला में भर्ती कराया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जवान की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।
परिजन को दी सूचना
पुलिस ने BSF जवान के शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। साथ ही सूचना टेकनपुर BSF अकादमी और मृतक जवान के परिजन को दे दी है। परिजन जम्मू से निकल चुके हैं। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम होगा और जवान का शव पूरे सम्मान के साथ उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
किस कारण हुई मौत यह नहीं चला पता
पुलिस भी नहीं पता पा रही है कि जवान की मौत अचानक कैसे हो गई है। हो सकता है कि वह ट्रेन जहर खुरानी का शिकार हुआ हो। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।