Gold-Silver Price Today : सोना वहीं टिका चांदी चढ़ी 800 रुपये, देखें आज क्या कह रहा है सर्राफा बाज़ार

Gold-Silver Price Today : सोना वहीं टिका चांदी चढ़ी 800 रुपये, देखें आज क्या कह रहा है सर्राफा बाज़ार


आज गोल्‍ड के दाम में मामूली और चांदी के दाम में ज़्यादा बढ़त दर्ज की गयी.

Gold-Silver Price Today :

Gold Silver Rate, 10 March 2021: भोपाल (Bhopal) के सर्राफा बाज़ार ने आज भी ग्राहकों को राहत भरी खबर दी है. सोने (Gold rate) के दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं, हां चांदी ज़रूर उछाल मार रही है.भोपाल के सर्राफा बाज़ार में आज 22 कैरेट सोना 42600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका.यानि कल के मुकाबले इसमें महज़ 25 रुपये की बढ़ोतरी रही.वहीं 24 कैरेट सोने के दाम स्थिर रहे.कल की तरह आज भी 24 कैरेट सोना 46250 प्रति 10 ग्राम के भाव पर टिका रहा.चांदी की कीमतों में आज 800 रुपये का उछाल देखा गया. कल के मुकाबले आज चांदी के भाव 66300 रुपये प्रति किलो रहे.

सोने-चांदी के आज के दाम
 मंगलवार                                         बुधवार
22 कैरेट – 42350 10 ग्राम        22 कैरेट – 42600 10 ग्राम24 कैरेट – 46250 10 ग्राम        24 कैरेट – 46250 10 ग्राम
चांदी –       65500 चांदी                 66300 प्रति किलो

दिल्ली सर्राफा बाज़ार (Gold Price, 10 March 2021) – दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्‍ड के भाव में 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 44,286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज घटकर 1,711 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 10 March 2021) – चांदी की कीमतों में आज भी बढ़त दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इस सफेद कीमती धातु के दाम 126 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 66,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में आज चांदी का भाव जस का तस रहा और ये 25.78 डॉलर प्रति औंस पर बिकी.








Source link