ऑयन मॉर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. टेस्ट मैच सीरीज की तरह टी20 सीरीज में इंग्लैंड रोटेशन पॉलिसी का पालन नहीं करेगा. वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह टी20 का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें रेस्ट दिया गया है. भारत को घरेलू पिच पर खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड के बहुत से खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों में खेलने के आदी हैं. टी20 सीरीज शुरु होने से पहले आइए एक नजर डालते हैं, उन भारतीय गेंदबाजों पर जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लिए हैं. (Yuzvendra Chahal/Twitter)