IPL 2021 से पहले एमएस धोनी किया बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव, प्रैक्टिस का Video वायरल

IPL 2021 से पहले एमएस धोनी किया बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव, प्रैक्टिस का Video वायरल


नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बुधवार को एमएस धोनी (MS Dhoni Starts Practice) भी बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिखाई दिये. धोनी ने नेट्स पर खुलकर शॉट खेले. उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों पर भी जबर्दस्त शॉट्स खेले. धोनी के शॉट्स देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो क्रिकेट से दूर रहे हों. जबकि उन्होंने आईपीएल 2020 के बाद अब बल्ला संभाला है. इस बीच वो किसी टूर्नामेंट में नहीं खेले. उन्होंने किसी तरह की मैच प्रैक्टिस नहीं की.

एमएस धोनी की प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें धोनी ने अपनी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव किया है. धोनी की बल्लेबाजी में फुटवर्क का बदलाव हुआ है. दरअसल धोनी पहले क्रीज पर स्थिर खड़े रहते थे लेकिन अब उन्होंने पिच पर दाएं पैर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

धोनी ने बदला फुटवर्क
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एमएस धोनी लेग स्टंप का गार्ड लेकर मिडिल स्टंप पर आ रहे हैं. धोनी का ये अंदाज केएल राहुल, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से मेल खा रहा है. धोनी ने वीडियो में जिस तरह के शॉट्स खेलते दिखाई दे रहे हैं, उससे लग रहा है कि वो बेहतरीन फॉर्म में हैं.

धोनी की फॉर्म चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहद अहम
बता दें धोनी की अच्छी बल्लेबाजी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहद अहम है. पिछले सीजन में धोनी बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. धोनी ने 14 मैचों में 25 की औसत से महज 200 रन बनाए थे. साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स पहली बार प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही थी. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स 7वें स्थान पर रही. हालांकि 14वें सीजन के लिए धोनी ने बेहद मजबूत टीम बनाई है.

आकाश चोपड़ा ने WTC फाइनल और एशिया कप के लिए चुनी अलग-अलग टीमें, इन खिलाड़ियों को बनाया कप्तान

CSK की टीम- महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडु, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, कृष्णप्पा गौतम, जोश हैजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भागनाथ वर्मा और सी हरि निशांत





Source link