- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- His Brother, Who Had Not Met PM For 6 Years, Said That The Law Of Agriculture Will Not Have Any Effect On The Bengal Elections.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर आए वीआइपी गेस्ट हाउस में पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी मीडिया से बात करते हुए
- कृषि कानून से किसानों को खुश बताया
- एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं ग्वालियर
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बुधवार को ग्वालियर आए हैं। वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। यहां उन्होंने कुछ रोचक बातचीत मीडिया से की है। वह कहते हैं कि बीते 6 साल में एक बार भी PM मोदी से नहीं मिले हैं। पर कृषि कानून में वह अपने भाई के साथ खड़े नजर आए हैं। उनका कहना है कि कृषि कानून से किसान खुश हैं। गुजरात चुनाव में असर देख चुके हैं और बंगाल चुनाव में भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। PM के छोटे भाई ने एक सवाल के जवाब में यह खुलासा किया कि खून का रिश्ता होने के बावजूद वह पिछले 6 साल से अपने भाई नरेंद्र मोदी से नहीं मिले है। साथ कहा कि जब वह 14 साल मुख्यमंत्री रहे तो सिर्फ 3 बार उनसे मिले थे। महंगाई से लेकर बंगाल चुनाव तक सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी है। गुजरात नगर निगम चुनाव में बेटी को टिकट ना मिलने का दर्द भी प्रहलाद मोदी छिपा नही सके।
बंगाल चुनाव में कृषि कानून से फर्क नहीं पड़ेगा
प्रहलाद मोदी से जब पूछा गया कि कृषि कानून पर उनका क्या सोचना है। मोदी सरकार लगातार किसानों से घिरी नजर आ रही है। बंगाल चुनाव पर उसका असर पड़ सकता है। इस पर उनका कहना है कि बंगाल चुनाव पर कृषि कानून का कोई असर नहीं पड़ेगा। यह हम गुजराज चुनाव में देख चुके हैं।