RPSC प्राध्यापक (तकनीक शिक्षा विभाग) परीक्षा: कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी हो सकेंगे शामिल, अलग से होंगे इंतजाम, अभ्यर्थियों से भी मांगी रिपोर्ट

RPSC प्राध्यापक (तकनीक शिक्षा विभाग) परीक्षा: कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी हो सकेंगे शामिल, अलग से होंगे इंतजाम, अभ्यर्थियों से भी मांगी रिपोर्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Corona Infected Candidates Will Also Be Able To Be Included, Separate Arrangements Will Be Made, Candidates Also Ask For Report

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लेक्चरर (टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 का आयोजन 12 मार्च से होगा, परीक्षा अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर होगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली लेक्चरर(टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा 2020 में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी परीक्षा दे सकेंगे। आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अजमेर और जयपुर में अलग परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम करेगा। इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी अपना ब्यौरा आयोग को गुरुवार शाम तक उपलब्ध करा सकेंगे।

आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग द्वारा लेक्चरर (टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 का आयोजन 12 मार्च से किया जा रहा है। यह परीक्षा अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर ली जाएगी। पहले दिन यानी 12 मार्च को सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे आयोजित होगा। 13 मार्च व 15 से 19 मार्च तक ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र होंगे। इन पेपरों का समय प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं 02ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक रहेगा।

इस परीक्षा में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पृथक से व्यवस्था की गई है। अतः लेक्चरर (टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने वाले कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी गुरुवार को सायं 04ः00 बजे तक आयोग कार्यालय को इस संबंध में अवगत कराएं। अभ्यर्थी को कारोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के साथ आवश्यक रूप से ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in , एवं दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर भी सूचित करना होगा, ताकि उनके परीक्षा आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था की जा सके। अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर संपर्क कर सकते हैं।

39 पदों के लिए होगी परीक्षा
आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

(रिपोर्ट: आरिफ कुरैशी)

खबरें और भी हैं…



Source link