‘अनुगूंज 2021’ कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 मार्च को करेंगे  ‘कला से समृद्ध शिक्षा’ – ‘अनुगूंज 2021’ समारोह का शुभारंभ

‘अनुगूंज 2021’ कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 मार्च को करेंगे  ‘कला से समृद्ध शिक्षा’ – ‘अनुगूंज 2021’ समारोह का शुभारंभ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Chief Minister Shivraj Singh Chauhan To Inaugurate ‘Art Enriched Education’ ‘Anugunj 2021’ Ceremony On March 12

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कूल शिक्षा विभाग दो दिवसीय नृत्य संगीत एवं नाट्य समारोह- “अनुगूंज 2021” का आयोजन करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान 12 मार्च को शाम 6:30 बजे शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में ‘कला से समृद्ध शिक्षा’ – ‘अनुगूंज 2021’ समारोह का शुभारंभ करेंगे।उप सचिव अनुभा श्रीवास्तव ने दी जानकारी।

स्कूल शिक्षा विभाग दो दिवसीय नृत्य संगीत एवं नाट्य समारोह- “अनुगूंज 2021” का आयोजन करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान 12 मार्च को शाम 6:30 बजे शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में ‘कला से समृद्ध शिक्षा’ – ‘अनुगूंज 2021’ समारोह का शुभारंभ करेंगे। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार आयोजन की अध्यक्षता करेंगे। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा पर अनुगूंज 2021 का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को किया जा रहा है। उप सचिव अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि अनुगूंज समारोह स्कूल शिक्षा विभाग का एक रचनात्मक प्रयास है जो विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन और आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

अनुगूंज 2021 का लाइव प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र, विमर्श और जनसंपर्क के यूट्यूब चैनल के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज पर किया जाएगा। शासकीय शालाओं के 400 से अधिक छात्र-छात्राएं दो दिवसीय कार्यक्रम में नृत्य, वादन, गायन और नाटकों की प्रस्तुति करेंगे।

अनुगूंज के प्रथम दिवस ‘धनक’ में विद्यार्थियों द्वारा हारमोनी और ऋतु आहांद जैसे संगीतमय स्वर गीतों के साथ भरतनाट्यम, ओडिसी और मयूरभंज छाऊ जैसे शास्त्रीय नृत्यों की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। द्वितीय दिवस ‘रंगकार’ में जातक कथा आधारित निर्द्वंद और मणिपुरी नाटक मिजाओगी खोंगचट की सजीव प्रस्तुति दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link