नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की शादी का बेसब्री से इंतजार है, हालांकि दोनों ने अभी तक इस खबर पुष्टि नहीं की है, और न ही इससे इनकार किया है. इस बीच ये चर्चा जोरों पर है कि दोनों सेलिब्रिटी की बीच नजदीकियां आखिर कैसी बढ़ीं.
क्या सूर्य कुमार को पहले से थी खबर?
जहां फैंस ये सोच रहे हैं कि बुमराह और संजना ने अपने कथित रिश्ते को इतना प्राइवेट कैसे रखा, जिसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. वहीं संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) और सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की ट्विटर पर पुरानी बातचीत वायरल हो रही है. लोग इससे अंदाजा लगा रहे हैं कि मुंबई के इस बल्लेबाज को पहले से इसकी खबर होगी.
यह भी देखें- एंकर संजना गणेशन की 10 बेहद ग्लैमरस तस्वीरें, खूबसूरती में हीरोइंस को दे रही हैं मात
ट्विटर पर सूर्य कुमार की शरारत
आईपीएल 2020 के दौरान संजना गणेशन केकेआर (KKR) का स्पेशल शो ‘नाइट क्लब’ (Knight Club) होस्ट कर रही थीं, 17 अक्टूबर को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं इसलिए मुस्कुरा रही हूं क्योंकि ये (आईपीएल) अब से 2 दिनों बाद शुरू होने जा रहा है. इस ट्वीट का मजाकिया रिप्लाई करते हुए सूर्य कुमार यादव ने लिखा, ‘आप किसकी तरफ हैं.’ इस पर संजना ने कहा, ‘क्रिकेट की तरफ से.’
Aap kiski taraf hain
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 17, 2020
Cricket ki taraf se!
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) September 17, 2020
सूर्य ने ऐसा क्यों कहा
संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) आईपीएल 2020 (IPL 2020) कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से एंकरिंग कर रही थी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेल रहे थे. ऐसे में सूर्य कुमार का रिप्लाई ये इशारा कर रहा है कि उन्हें संजना-बुमराह की नजदीकियों की खबर थी.
पुराना वीडियो हुआ वायरल
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) शादी की चर्चा के बीच इन दोनों का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजना जसप्रीत का इंटरव्यू लेती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो जनवरी 2020 का है जब ये दोनों सेलिब्रिटी बीसीसीआई के अवॉर्ड शो ‘नमन’ के लिए मुंबई में मौजूद थे.
बुमराह-संजना में क्या हुई गुफ्तगू
बीसीसीआई के अवॉर्ड शो नमन के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक वर्चुअल गेम खेला जिसमें उन्होंने डिजिटल रूप में तेज गेंदबाज बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी की. एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने इसको लेकर क्या बातचीत की आइये जानते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=Xax27qByVn8
Sanjana Ganesan: अगर बुमराह vs बुमराह की बात करें तो इस वर्चुअल रियलिटी का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
Jasprit Bumrah: देखिए मैं काफी शानदार गेंदबाज के खिलाफ खेल रहा था, तो ये थोड़ा मुश्किल रहा. मैं उन्हें क्रेडिट दूंगा, वो बेहतरीन हैं.
Sanjana Ganesan: क्या आपको अब ये एहसास हुआ है कि आप इंटरनेशनल बल्लेबाजों के दिलों में इतना खौफ कैसे पैदा करते हैं?
Jasprit Bumrah: ये थोड़ा अलग तजुर्बा था, नाम एक जैसा था, इस गेम को खेलना मजेदार है.
Sanjana Ganesan: अगर आप एक और ओवर बुमराह vs बुमराह खेलें तो एक बल्लेबाज के तौर पर आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे?
Jasprit Bumrah: नहीं वो काफी शानदार हैं और मैं उन पर हावी नहीं हो पाउंगा?
Sanjana Ganesan: काफी विनम्र हैं आप, बात करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया