- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Four year old Was Taken Dirty On The Pretext Of Giving Cold Drink Drink In Ujjain, FIR Lodged, Accused Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
- पड़ोस में रहने वाले युवक की शर्मनाक करतूत
उज्जैन में चार साल की मासूम के साथ गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामला बुधवार रात करीब नौ बजे का है। मिली जानकारी के अनुसार, चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र संजय नगर में घर के सामने चार साल की एक बच्ची पड़ोस के बच्चों के साथ रात में खेल रही थी। रात करीब नौ बजे बच्ची की मां उसे बुलाने के लिए बाहर आई। बेटी को बाहर नहीं देखकर उसने साथ खेल रहे बच्चों से पूछा। सभी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अंकल आए थे। हम लोगों को कोल्ड ड्रिंक पिलाया। बच्ची को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के लिए घर ले गए।
मां युवक से पूछताछ कर रही थी तो बेटी घर के अंदर ही थी
मां ने पड़ोस में रहने वाले युवक से बेटी के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया। बोला- अभी उसे सड़क की ओर जाते देखा। उसे खोजते हुए सड़क की ओर गई। जब कुछ देर तक बेटी का पता नहीं चला तो मां ने पड़ोसियों को बच्ची के गुम होने की बात बताई। सभी ने जब दोबारा से बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्ची को अंकल ही घर ले गए थे। उसके बाद मां और पड़ोसी जब युवक के घर फिर गए तो दरवाजा बंद था। खटखटाने पर युवक ने दरवाजा खोला। मां की आवाज सुनकर बच्ची रोने लगी। अंदर जाने पर सभी ने देखा कि बच्ची बेड के नीचे छिपी है और रो रही है। इसी बीच मौका पाकर युवक फरार हो गया। मां अपनी चार साल की बेटी को लेकर घर आई।
कोल्ड ड्रिंक पिलाने के लिए घर ले गए थे अंकल
उसने पूछा तो बच्ची ने बताया कि अंकल मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाने के लिए घर ले गए थे। वहां पर मेरे साथ गंदी बात की। जब मुझे दर्द हुआ और रोने लगी तो अंकल ने मुझे डांटा। बोले- चुप हो जा, नहीं तो मार डालूंगा। बेटी की बात सुनकर सब लोग चिमनगंज मंडी थाने आए। वहां पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया
थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने बताया कि आरोपी फरार हो गया था। उसे रात में ही तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।