Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दतिया15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतिका नेहा उर्फ लाली दोहरे
बागपुरा गांव में मंगलवार की रात नाै बजे बृजकिशोर उर्फ भाईसाहब दोहरे ने अपनी पत्नी नेहा उर्फ लाली दोहरे (25) की सिर पर फावड़े से हमला करके हत्या कर दी। नेहा के सिर पर एक-दो बार नहीं बल्कि जब तक सिर पूरा क्षतविक्षत नहीं हो गया तब तक फावड़े से हमला किया गया। खून के छींटे पूरे कमरे में दीवारों, जमीन पर मिले। घटना के बाद आरोपी भाग निकला।
रात में ही सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी ने घेराबंदी कर आरोपी को बेरछ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बागपुरा तिराहे पर झाड़ियों में फावड़ा छिपाकर रख दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी बृजकिशोर अपने परिवार की इकलौती संतान है। बृजकिशोर जब डेढ़ साल का था, तब ही उसके पिता की माैत हाे गई थी। मां गांव के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर सहायिका के रूप में पदस्थ है।
अक्सर भांडेर निवास करती है। आरोपी बृजकिशोर एक साल पहले घर से बिना बताए चला गया था और दीपावली से दो दिन पहले घर लौटकर आया था। पूरे दिन गांजा और शराब के नशे में चूर रहता था। आरोपी बृजकिशोर ने पूछताछ में बताया कि उसके घर गांव के हृदेश शर्मा (पंडित जी) का आना जाना रहता था, उसने कई बार पत्नी नेहा को पंडित जी के घर पर आने से रोका भी। लेकिन आना जाना नहीं रुका। आरोपी को पत्नी के प्रेम प्रसंग का संदेह था और इसी संदेह पर उसने अपनी पत्नी को निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया। घर में उसके 8 व 7 साल उम्र के दो बेटे रह गए जो अब बिन मां के हैं।