- Hindi News
- Local
- Mp
- In Chhindwara, The Woman Constable Made Delivery, Seeing The Face Of Her Daughter, Said If I Marry, I Will Not Register A Case Of Rape
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने दर्ज नहीं की थी एफआईआर।
- छिंदवाड़ा के लावाघोगरी थाने का मामला, शादी का झांसा देकर कर रहा था दुष्कर्म
लावाघोघरी थाना में दुष्कर्म की FIR दर्ज कराने आई एक युवती ने बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी थाने में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल शीतल बाघमारे ने कराया। शीतल नर्सिंग का कोर्स करने के बाद पुलिस में आई थी। युवती और उसकी बेटी को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। युवती ने बेटी को जन्म देने के बाद कहा कि अगर आरोपी ने उससे शादी कर ली तो उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराएगी। आरोपी पुलिस की हिरासत में है, उसने शादी की बात मान ली है।
वहीं युवती के साथ आए ग्रामीणों ने लावाघोगरी पुलिस पर FIR दर्ज न करने का आरोप लगाया। जनपद सदस्य धर्मराज कुमरे ने बताया कि वह दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आए हुए थे। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।
शादी का झांसा देकर युवक करता था दुष्कर्म
गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। इसके बाद युवती गर्भवती हो गई। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद ही पीड़िता मंगलवार को थाने में शिकायत करने पहुंची थी।
आरोपी के परिवार ने कहा- फैसला उसे लेेना है
पीड़िता ने कहा था कि अगर आरोपी उससे शादी कर लेगा तो वह मामला दर्ज नहीं करवाएगी। महिला की जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
पीड़िता को देखने जिला अस्पताल आरोपी के परिवार वाले भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा है की शादी करना लड़के की मर्जी है। वह जैसा चाहे कर सकता है।