निगमकर्मियों को टीका लगना शुरू: निगम कार्यालय में लगाया जाएगा अधिकारी-कर्मचारियों को टीका; पहले चरण में सफाईकर्मी शामिल

निगमकर्मियों को टीका लगना शुरू: निगम कार्यालय में लगाया जाएगा अधिकारी-कर्मचारियों को टीका; पहले चरण में सफाईकर्मी शामिल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम के कर्मचारियों-अधिकारियों को भी अब कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की नगर निगम मुख्यालय पर व्यवस्था कर दी गई है। इसके लिए बकायदा बुधवार से ही और अस्थाई तौर पर राजस्व विभाग के समीप अलग-अलग कक्ष भी बना दिए हैं।

यह प्रक्रिया अन्य विभागों में तो शुरू हो चुकी है जिसमें जनवरी महीने से ही टीका लगना शुरू हो गया था लेकिन नगर निगम में अब कहीं जाकर एक साथ कर्मचारियों से लेकर अफसरों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी है। इसमें पुलिस विभाग से लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी पिछले दिनों टीके लगे थे लेकिन एक बार फिर से इस तरह का काम अब होने जा रहा है।

इसके लिए नगर निगम मुख्यालय पर व्यवस्था की गई है जिसमें रोजाना अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को बुलाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। निगम अधिकारियों का यह भी कहना है कि पहले चरण के में सफाई कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है जो रात-दिन मैदान में है। इसके बाद फिर अलग-अलग विभागों में पदस्थ निगम कर्मियों को टीका लगेगा।

डॉ. अखिलेश उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल रूम प्रभारी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगने जा रहा है जिसकी व्यवस्था यहां पर स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के सामने की गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link