फेडरर की जीत के साथ वापसी: चोट के 13 महीने बाद मैदान में उतरे 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता, कहा- जीत की खुशी अदभुत है

फेडरर की जीत के साथ वापसी: चोट के 13 महीने बाद मैदान में उतरे 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता, कहा- जीत की खुशी अदभुत है


  • Hindi News
  • Sports
  • Roger Federer Makes Winning Return After 13 Months Qatar ExxonMobil Open Tennis News Updates

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दोहा24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-6 रोजर फेडरर 3 बार कतर ओपन टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कुल 30 मैच खेले हैं। इसमें से 27 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली।

स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने 13 महीने बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने कतर ओपन में ब्रिटेन के डेनिल एवांस को 7-6, 3-6, 7-5 से शिकस्त दी। मैच के बाद फेडरर ने कहा कि जीत की खुशी अदभुत होती है। इसे महसूस करके अच्छा लग रहा है।

39 साल के फेडरर घुटने में दो सर्जरी की वजह से एक साल से टेनिस नहीं खेल रहे थे। उन्होंने आखिरी बार 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला था। इवांस कुल 4 बार फेडरर का सामना कर चुके हैं। इसमें से चारों बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

मैच से पहले थके हुए थे फेडरर
वर्ल्ड नंबर-6 फेडरर ने कहा कि यह मैच काफी अच्छा था। मैच से पहले मैं काफी थका हुआ महसूस कर रहा था। काफी ज्यादा थकान थी। ऐसे में मैंने खुद से कहा कि यदि मैदान से बाहर जाना ही है, तो पूरी जी-जान लगाने के बाद ही जाएंगे। मैच का अंत काफी अच्छे तरीके से हुआ।

3 बार कतर ओपन टूर्नामेंट जीत चुके हैं फेडरर
कतर ओपन में फेडरर और इवांस के बीच सेकंड राउंड का मुकाबला खेला गया। फेडरर को पहले राउंड में बाई मिली थी। वे 3 बार कतर ओपन टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कुल 30 मैच खेले हैं। इसमें से 27 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली।

फेडरर और नडाल जीत चुके 20-20 ग्रैंड स्लैम
फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इसमें 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन टाइटल शामिल हैं। राफेल नडाल ने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतकर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की।

खबरें और भी हैं…



Source link