Hyundai teases
Hyundai Staria MPV Teased: हुंडई एमपीवी मॉडल (Hyundai Staria MPV ) को लॉन्च की तैयारी में है. कंपनी ने स्टारिया एमपीवी का टीजर जारी कर दिया है. हुंडई का दावा है कि स्टारिया प्रीमियम चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा.
कार में काफी स्पेस होगा
कंपनी द्वारा जारी टीजर के मुताबिक, नई MPV लाइन अप कॉन्सेप्ट इमेजेस एक ‘स्पेसशिप’ जैसी डिजाइन हो सकती है. इस कार में पैनोरमिक व्यू विंडो दिया गया है. इससे केबिन काफी स्पेसियस यानी की बड़ा लगेगा. इस कार में लोअर-बेल्ट लाइन दिया गया है जिससे यह अंदर से अधिक स्पेसियस लगती है. बता दें कि बड़ी फैमिली के लिए यह कार काफी उपयोगी होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग अब ऐसी कार से सफर करना पसंद कर रहे हैं जिसमें आसानी से बड़ी फैमिली बैठ सके और कई वाहनों की जरूरत ना पड़े. जानकारी के मुताबिक कार का केबिन काफी प्रीमियम होगा और फीचर्स भी लग्जरी कार के मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- झटका: गर्मी शुरू होने से पहले ही AC, फ्रिज, कूलर हो सकते हैं महंगे, इतने रुपये बढ़ जाएगी कीमतजानें, संभावित फीचर्स के बारे में..
टीजर के मुताबिक, कार का फ्रंट प्रोफाइल बेहद एयरोडायनामिक है. कार में बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है. कार के बंपर पर LED हेडलाइट और फॉग लैम्प दिए गए हैं. ग्रिल पर हनीकॉम्ब मेश दिया गया है. इस कार के हुड पर एक लंबी एलईडी स्ट्रिप लाइट भी दी गई है जो इसे बेहद अलग लुक दे रही है. हुंडई के अनुसार, केबिन की ऊंचाई प्रीमियम आराम और सुविधा के लिए भी अनुकूलित है. हुंडई स्टारिया में बड़ी खिड़कियां दी गई हैं. टीचर में ओआरवीएम भी देखा जा सकता है.