भगवान श्री राम की शरण में कांग्रेस, ट्रेनिंग के बाद MLA जनता को बताएंगे- हम बुरे नहीं, अच्छे हैं

भगवान श्री राम की शरण में कांग्रेस, ट्रेनिंग के बाद MLA जनता को बताएंगे- हम बुरे नहीं, अच्छे हैं


कांग्रेस ने ओरछा में विधायकों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि विधायकों की ट्रेनिंग ओरछा में कराई जाएगी. इस तरह से कांग्रेस भी भगवान श्री राम की शरण में जाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले सपा ने भी यहां ट्रेनिंग आयोजित की थी.



  • Last Updated:
    March 11, 2021, 1:30 PM IST

भोपाल. श्री राम के नाम पर वोट बटोरने की कवायद फिर से जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है. BJP की राम भक्ति को हथियाने में लगे दूसरे सियासी दलों ने अब राम की नगरी ओरछा में बड़े आयोजन कर खुद को सबसे बड़ा राम भक्त बताने की कोशिशें तेज कर दी हैं. समाजवादी पार्टी के हाल ही में ओरछा में हुए सम्मेलन के बाद अब कांग्रेस भी यहीं विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग लगाने की तैयारी में है.

कमलनाथ अपनी टीम को अप्रैल महीने में ओरछा में मिशन 2023 का मंत्र देने की तैयारी में हैं. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि 6-7 अप्रैल को ओरछा में कांग्रेस विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. विधायकों को आगामी नगरी निकाय चुनाव के साथ ही मिशन 2023 के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. विधायकों को BJP के मुकाबले अपनी छवि को कैसे आम लोगों में बेहतर बनाना है, यह भी बताया जाएगा.








Source link