भोपाल रेल मंडल को मिले दो हाई स्पीड मेमू रैक: भोपाल से बीना और इटारसी से झांसी के बीच 100 की स्पीड पर दौड़ेगी मेमू, यात्रियों का आधे से एक घंटे तक का समय बचेगा

भोपाल रेल मंडल को मिले दो हाई स्पीड मेमू रैक: भोपाल से बीना और इटारसी से झांसी के बीच 100 की स्पीड पर दौड़ेगी मेमू, यात्रियों का आधे से एक घंटे तक का समय बचेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Memu Will Run Between Bhopal To Bina And Itarsi To Jhansi At A Speed Of 100, The Passengers Will Save Half An Hour.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल से बीना और इटारसी-झांसी के बीच वाया भोपाल होकर अब हाई स्पीड मेमू ट्रेन दौड़ने जा रही है। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह दोनों ही मेमू ट्रेनें चल सकेंगी। इनके संचालन के लिए भोपाल रेल मंडल को दो हाई स्पीड मेमू रैक मिल गए हैं। इनके चलते ही पूर्व के मुकाबले आधे से एक घंटे तक का समय भोपाल से बीना के बीच ही यात्रियों का बचने लगेगा। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश का कहना है कि अकेली मेमू ही नहीं, अन्य ट्रेनों के संचालन की अनुमति मुख्यालय से मांगी गई है। जैसे ही अनुमति मिलेगी, ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

रेलवे करीबी स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मेमू, पैसेंजर को मेल-एक्सप्रेस के रूप में चलाना चाहता है। इसलिए हाई स्पीड रैक का इस्तेमाल इन गाड़ियों के संचालन के लिए किया जाएगा।इसी को देखते हुए पहले चरण में मेमू के दो रैक पहुंचाए गए हैं।

करीबी शहरों के अपडाउनर्स को होगा फायदा

  • करीबी शहरों विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, इटारसी, से 30 हजार से ज्यादा लोग भोपाल आवागमन करते हैं। इन्हे फायदा मिलेगा।
  • रिजर्वेशन के माध्यम से विदिशा से भोपाल का किराया 145 रुपए लगता है। जबकि मेमू व मेल-एक्सप्रेस में यह अधिकतम 65 रुपए तक लगेगा।
  • आसपास के लोगों को इन लोकल ट्रेनों में सामान भी ले जाने में आसानी हो सकेगी। फिलहाल समस्या हो रही है।

फिलहाल रिजर्वेशन के बाद ही हो पाता है सफर

वर्तमान में आसपास के यात्रियों को सेकंड सिटिंग श्रेणी में रिजर्वेशन करवाने के बाद सफर करना पड़ रहा है। इसमें पैसा भी ज्यादा लगता है और रिजर्वेशन में भी समस्या है। इसी समस्या को दूर करने के लिए मेमू से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन मेल-एक्सप्रेस के रूप में ज्यादा किराए पर करने की तैयारी है। इससे ट्रेनों में भीड़ को भी नियंत्रित रखा जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link