महंगाई पर हरियाणा के बाद अब MP में प्रदर्शन, बीजेपी महिला मोर्चा ने दिया धरना, इस कांग्रेस नेता से की माफी की मांग

महंगाई पर हरियाणा के बाद अब MP में प्रदर्शन, बीजेपी महिला मोर्चा ने दिया धरना, इस कांग्रेस नेता से की माफी की मांग


बीजेपी महिला मोर्चा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री से की माफी की मांग.

भोपाल में गुरुवार को पीसीसी के बाहर धरने पर बैठी बीजेपी महिला मोर्चा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ( Bhupendra Singh Hudda) ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं का अपमान किया है.

भोपाल. हरियाणा (Haryana) में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन की आग अब मध्यपदेश (Madhya Pradesh) तक भी पहुंच गई है. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पीसीसी के बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठ गई. बीजेपी (BJP) की महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पीसीसी के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. पूरे पीसीसी कार्यालय को किले में तब्दील कर दिया गया था. दरअसल, बीजेपी महिला मोर्चा का आरोप है कि कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं का अपमान किया है.

महिला मोर्चा का कहना है कि हरियाणा में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे और महिला विधायक उसे सांकेतिक तौर पर खींच रही थी. बीजेपी ने इसे ही मुद्दा बनाकर प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान कर दिया. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता महिलाओं का अपमान करते हैं. ऐसा ही भूपेंद्र हुड्डा ने भी किया है, लिहाजा उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस का पलटवार

उधर, बीजेपी महिला मोर्चा के इस प्रदर्शन पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव की मानें तो बीजेपी बिना वजह के मुद्दों को हवा दे रही है. अगर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को वाकई में प्रदर्शन करना ही है तो फिर उन्हें महंगाई और गैस, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग महंगाई जैसे मुद्दों पर ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं. जनता इन्हें जवाब देगी.ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: COVID-19 वैक्सीन पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद ने सरकार पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप  

क्या है मामला ?

हरियाणा में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायकों के साथ महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सांकेतिक तौर पर भूपेंद्र हुड्डा ट्रैक्टर पर बैठे और महिला विधायक उसे खींच रही थी. इसे बीजेपी ने राजनीतिक मुद्दा बनाया. इसी मसले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में भावुक हो गए. रुंधे गले और आंसू पोंछते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि बहुत भारी मन से एक विषय बताना चाहता हूं. महिला दिवस पर पूरी दुनिया में इस दिन को धूमधाम से मनाया गया. विधानसभा में भी पूरे सत्र का संचालन महिलाओं के प्रति समर्पित किया गया, लेकिन यहां से जाने के बाद जब में टीवी देखता हूं, तो पता चलता है कि बंधुआ मजदूरों से भी बुरा महिलाओं के साथ व्यवहार किया गया. मनोहर लाल ने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माना कि महंगाई के खिलाफ यह प्रदर्शन था, लेकिन बेहतर होता यदि महिला विधायक ट्रैक्टर पर बैठी होतीं और हुड्डा अपने विधायकों के साथ इस ट्रैक्टर को रस्सी से खींच रहे होते.








Source link