- Hindi News
- National
- Trishul To Climb In Chauragarh, Sindhur To Be Held At Shivling In Tilakasindur, Pachmarhi Due To Corona And Fair At Tilakasindur
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
महाशिवरात्रि पर गुरुवार को मंदिराें में भगवान शिव का विशेष पूजन किया जाएगा। भगवान शिव का अभिषेक, महाअभिषेक, भस्मआरती और विशेष पूजन हाेगा। शिवालय सजे हैं। भोले के भजन बज रहे हैं। कोरोना के कारण इस बार पचमढ़ी और तिलक सिंदूर में मेला नहीं लगा। महाशिवरात्रि पर घर पर करें नर्मदापुरम के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन….
जानिए… नर्मदापुरम के बारे में क्यों कहते हैं कि यहां कण-कण में शंकर, जिले के हर छोर व नर्मदा के हर घाट पर मंदिर गणेशजी की दाहिनी सूंड के सामने शिवलिंग सिवनीमालवा. शहर का गणेश मंदिर शंकर मंदिर के नाम से विख्यात है। इसमें गणेशजी की दाहिनी सूंड के सामने शिवलिंग और मंदिर का पूर्व दिशा में मुख होना प्राचीन परंपराओं के आधार पर चमत्कारिक है। मंदिर में गणेशजी भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते दर्शाए गए हैं।
तिलकसिंदूर: श्मशान में विराजे हैं भोलेनाथ
इटारसी। तिलकसिंदूर में भगवान शिव को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा है। मंदिर में विराजे महादेव को आदिवासी समुदाय बड़ादेव मानता है। यहां सतपुड़ा के जंगल, पहाड़, हंसगंगा नदी और श्मशान में शिव विराजे हैं।
पत्थर पर बने शिव के त्रिनेत्र : बनखेड़ी से 16 किमी दूर सतपुड़ा श्रंखला के मौनेश्वर पहाड़ पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है। दो किमी दुर्गम रास्ते की चढ़ाई के बाद भगवान के दर्शन होते हैं।

शिवभक्त चढ़ाते हैं मन्नत के त्रिशूल
पिपरिया. चौरागढ़, महादेव, जटाशंकर, गुप्त महादेव के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। चौरागढ़ में भगवान शंकर को मन्नत के त्रिशूल चढ़ाए जाते हैं।
शिवभक्त चढ़ाते हैं मन्नत के त्रिशूल
पिपरिया. चौरागढ़, महादेव, जटाशंकर, गुप्त महादेव के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। चौरागढ़ में भगवान शंकर को मन्नत के त्रिशूल चढ़ाए जाते हैं।
काले महादेव: हाेशंगाबाद. सेठानीघाट पर काले महादेव मंदिर साधना करने और सिद्धि पाने के लिए पहचाना जाता है। मंदिर से जुड़े पंडित याेगेश रिंकू शर्मा ने बताया मंदिर 100 साल से पुराना है।