Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वारीघाट पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए बस को जब्त कर लिया है।
- राहगीरों ने मेट्रो ड्राइवर को दबोचा कर पुलिस के सुपुर्द किया
- दोस्तों के साथ ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन और महाशिवरात्रि मनाने निकला था किशोर
ग्वारीघाट में तेज रफ्तार मेट्रो बस ने बाइक सवार को साइड से कट मारा। बाइक सवार तीन किशोर गिरकर घायल हो गए। तीनों को मेडिकल पहुंचाया गया। जहां एक को चिकित्सक ने मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार हादसा भीमनगर के सामने रोड ओवरटेक करते हुए हुआ। नरसिंह वार्ड गोरखपुर निवासी हर्ष रैकरवार (17) ने बताया कि वह दोस्त ऋषि यादव (16) और राज यादव (17) के साथ बाइक से ग्वारीघाट जा रहा था। सुबह 7.30 बजे वे भीमनगर रोड पर रोड पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार एमपी 20 पीए 0713 नंबर की मेट्रो बस ने साइड से टक्कर मार दी। उछल कर रोड पर गिरे तीनों, अस्पताल पहुचंने से पहले ऋषि ने तोड़ा दम
हर्ष के मुताबिक मेट्रो बस की टक्कर लगने से तीनों उछल गए। वह किनारे गिरा तो उसे हल्की चोट आई। ऋषि और राज रोड पर गिरे। दोनों के सिर सहित पूरे शरीर में चोटें आईं। राहगीरों की मदद से तीनों को मेडिकल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने ऋषि यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं राज व हर्ष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
राहगीरों ने ड्राइवर को दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा
उधर, हादसे के बाद राहगीरों सहित बस में सवार यात्री आक्रोशित हो गए। बस ड्राइवर राजकुमार साहू को दबोच लिया। भीड़ ने उसकी पिटाई कर ग्वारीघाट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस और बाइक भी जब्त कर लिए। हर्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में बस चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।