- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi & Cristiano Ronaldo Out To UEFA Champions League Quarter Finals Kylian Mbappé Records
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पेरिस10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना पिछले 13 सीजन से लगातार क्वार्टरफाइनल खेल रही है। मेसी ने टीम को 10 ला लिगा और 4 चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।
UEFA चैम्पियंस लीग के पिछले 16 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक साथ क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सके। मेसी की टीम बार्सिलोना को पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने 5-2 से शिकस्त दी है। इससे पहले रोनाल्डो की टीम युवेंटस भी पोर्तो क्लब से हारकर बाहर हो चुकी है।
फ्रेंच क्लब PSG के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने मैच में गोल करते ही लीग के सीजन में अपने 25 गोल पूरे कर लिए। इसी के साथ वे लीग के इतिहास में इतने गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने मेसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एम्बाप्पे की उम्र 22 साल और 80 दिन है। जबकि मेसी की उम्र 22 साल और 286 दिन रही थी।
सीजन के दोनों मैच में बार्सिलोना को PSG ने हराया
लीग के सीजन में PSG और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के बीच दूसरा मैच खेला गया। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। हालांकि, पिछले मैच में PSG 4-1 से जीता था। इस लिहाज से दोनों मैच मिलाकर कुल स्कोर 5-2 रहा। इस लिहाज से PSG को जीत मिली।
मेसी 6 साल में पहली बार पेनल्टी से गोल नहीं कर सके
अर्जेंटीना के मेसी को PSG के खिलाफ मैच में पेनल्टी से गोल का एक मौका मिला था। वे इसे चूक गए। 6 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मेसी पेनल्टी से गोल नहीं कर सके। इससे पहले मेसी फरवरी 2015 में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ पेनल्टी से गोल नहीं कर सके थे
लीग में आउटसाइड बॉक्स से 19 करने वाले मेसी दूसरे प्लेयर
हालांकि, PSG के खिलाफ एक गोल मेसी ने ही किया था। मेसी ने यह गोल आउटसाइड बॉक्स से दागा था। इसी के साथ वे डेब्यू के बाद से अब तक लीग में आउटसाइड बॉक्स से 19 करने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। इस मामले में रोनाल्डो ही उनसे आगे हैं। उन्होंने इस तरह 20 गोल दागे हैं।
एम्बाप्पे एक सीजन में बार्का के खिलाफ सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर बने
मैच में बार्सिलोना के लिए एक गोल किलियन एम्बाप्पे ने किया। यह सफलता उन्होंने 30वें मिनट में पेनल्टी से हासिल की। इसी के साथ वे एक सीजन में बार्सिलोना के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।
Kylian Mbappe and 18-year-old Pedri swap shirts after PSG vs. Barcelona.
Two of Europe’s brightest young talents 🌟 pic.twitter.com/862fBPXv4o
— Football on BT Sport (@btsportfootball) March 10, 2021
रोनाल्डो पहली बार लगातार 3 साल में QF नहीं पहुंच सके
रोनाल्डो के टीम में आने के बाद से युवेंटस लगातार तीसरे साल चैम्पियंस लीग के नॉकआउट राउंड से बाहर हुई है। रोनाल्डो ने 2018 में युवेंटस जॉइन किया था। 2018 से पहले युवेंटस की टीम 4 साल में 2 बार UEFA चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी। यह पिछले 15 साल में पहली बार है, जब रोनाल्डो लगातार 3 साल में एक भी बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल (QF) में नहीं पहुंच सके।
वहीं, मेसी की टीम पिछले 13 सीजन से लगातार क्वार्टरफाइनल खेल रही है। इतने वक्त में यह पहली बार है, जब टीम इस लेवल पर नहीं पहुंच सकी। मेसी ने बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।