सीआरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर बड़ा हवाला कांड पकड़ा है.
जबलपुर में सीआरपीएफ ने हवाला कांड पकड़ा है. संदिग्ध युवक के पास से सीआरपीएफ ने 11 लाख कैश बरामद किए. पूछताछ के दौरान युवक ने जवानों के साथ विवाद भी करने की कोशिश की.
- Last Updated:
March 11, 2021, 2:37 PM IST
जानकारी के मुताबिक, CRPF स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध युवक गलत रास्ते से निकलता हुआ दिखाई दिया. जवानों ने जब उससे पूछताछ करनी चाही तो उसने विवाद शुरू कर दिया. इस बीच आरपीएफ के अमले ने युवक की तलाशी ली तो उसके बैग में से 11 लाख रुपए नगद बरामद हुए.
पुलिस ने जब्त किया कैश
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल सोनी बताया. और कहा कि वो सराफा कारोबारी है. 11 लाख कैश लेकर मुम्बई में किसी ज्वैलर्स से सोना-चांदी खरीदने जा रहा था. फिलहाल सीआरपीएफ ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास मिले 11 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं. सीआरपीएफ ने हवाला कारोबार के मद्देनजर आयकर विभाग को सूचना दे दी है.कई सवाल हो रहे खड़े
गौरतलब है कि इसके पूर्व अक्टूबर 2020 से लेकर अब तक करीब 4 बार हवाला की रकम स्टेशन से बरामद हो चुकी हैं. सभी को मिलाकर कुल रकम डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रही. दूसरी ओर एक बार फिर ट्रैन द्वारा हवाला रकम की बरामदगी कई सवाल भी खड़े कर रही है.