2 चोरों से 8 बाइक बरामद: बिना नंबर की बाइक लिए खड़ा युवक नहीं बता सका कागजात; साथी समेत गिरफ्तार

2 चोरों से 8 बाइक बरामद: बिना नंबर की बाइक लिए खड़ा युवक नहीं बता सका कागजात; साथी समेत गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पकड़े गए आरोपी और उनसे जब्त वाहन

  • आरोपियों के विरुद्ध दर्ज है कोलगवां, सिटी कोतवाली एवं उचेहरा में चोरी के अपराध

बिना नंबर की बाइक लिए खड़े युवक से जब कागजात मांगे गए तो वह कुछ भी नहीं बता सका। पुलिस ने थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद युवक के एक साथी को भी पुलिस ने पकड़ा और इनसे चोरी की 8 बाइक जब्त की गई।

11 मार्च को थाना प्रभारी कोलगवां को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। जहां एक युवक बिना नम्बर की बाइक लिए खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम मंटू रजक निवासी पतेरी बताया, जिससे बाइक के दस्तावेज मांगे गए तो कुछ भी नहीं बता सका।

सख्ती से पूछताछ करने पर बाइक चोरी की होना बताया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी में अपने एक साथी कपिल बाल्मीकि का होना भी बताया। आरोपी कपिल बाल्मीकि निवासी पुरानी आबकारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर 8 बाइक चोरी करना कबूल किया। बाइक आरोपियों के कब्जे से जब्त कर लिया गया।

घटनाक्रम की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

घटनाक्रम की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

यह वाहन जब्त किए गए
हीरो पैसन प्रो MP19MS6660
स्कूटी एक्टिवा MP19MS6130
हीरो होंडा सीडी डीलक्स MP19MD2348
स्कूटी एक्टिवा MP19MT5379
होंडा लीवो MP19MS5663
सीडी डान MP19MA9517
हीरो एचएफ डीलक्स MP50MM4031
हीरो एचएफ डीलक्स MP21ML3089

खबरें और भी हैं…



Source link