11 मार्च 1915 को जन्में विजय हजारे ने महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला और साथ ही 1951 से 1953 के बीच 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली. उनके सम्मान में जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे की शुरुआत की गई थी. जसू पटेल के साथ पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे गए वह पहले क्रिकेटर थे. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प आंकडों पर नजर डालते हैं.
1. वह पहले भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया. उन्होंने महाराष्ट्र के के लिए पुणे के खिलाफ 1939-40 में 316 रन बनाए.2. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भी वह पहले भारतीय थे. पुणे के खिलाफ 316 और दि हिंदूज के खिलाफ 309 रन (1943-44).
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली की नजरें इस बड़े रिकॉर्ड पर
3. वह पहले भारतीय थे, जिन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947-48 में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक (116 और 145) लगाए.
4. विजय हजारे पहले भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने तीन लगातार टेस्ट में शतक लगाया.
5. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जब दुनिया में क्रिकेट थम गया था तो अपने देश में क्रिकेट को जीवित रखने का श्रेय उन्हें जाता है. हजारे और विजय मर्चेंट ने 20 से 30 हजार लोगों की भीड़ के सामने रन बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया था.
6. 1952-53 में कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, तोड़ा मयंक अग्रवाल के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
7. टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले विजय हजारे पहले भारतीय थे.
8. रणजी ट्रॉफी 1947 में गुल मोहम्मद के साथ 577रन की भागीदारी 2006 तक रिकॉर्ड थी. बाद में कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुमार संगकारा और महेला जयवर्द्धने के बीच 624 रन की भागीदारी ने यह रिकार्ड तोड़ा.
9. प्रमुख गेंदबाज ना होने के बावजूद हजारे ने डॉन ब्रेडमैन को दो बार आउट किया. पहली बार 1947 में एडिलेड में और दूसरी बार सिडनी में इसी साल.
10. विजय हजारे ने कुछ समय के लिए चयनकर्ता की भूमिका भी निभाई. उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया. घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट उनके नाम पर ही आयोजित होता है.