D कंपनी से जुड़े माफिया का साथी गिरफ्तार: महाराष्ट्र, गुजरात, असम और गोवा में आपराधिक केस हैं दर्ज, मुख्य आरोपी पर पांच राज्यों में 18 से ज्यादा FIR

D कंपनी से जुड़े माफिया का साथी गिरफ्तार: महाराष्ट्र, गुजरात, असम और गोवा में आपराधिक केस हैं दर्ज, मुख्य आरोपी पर पांच राज्यों में 18 से ज्यादा FIR


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Maharashtra, Gujarat, Assam And Goa Have Criminal Cases Registered, The Main Accused Has More Than 18 Cases Filed In Five States

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाएं और फरार आरोपी अनिल जय सिंघानी, दाएं तरफ पकडाया आरोपी सलीम गफ्फार खान।

  • शराब तस्करी का सरगना अनिल जय सिंघानी अब तक फरार है

लम्बे समय से फरार शराब तस्करी करने वाला अनिल जय सिंघानी का खास गुर्दा इंदौर क्राइम ब्रांच की हिरासत में आया है पकड़े गए आरोपियों पर इंदौर सहित देश के अन्य राज्यों में सैकड़ों मामले दर्ज है। माफिया की मदद से आरोपी लंबे समय से फरारी काट रहा था। क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक वर्ष पूर्व धामनोद थाना पुलिस ने 50 लाख रुपये की कीमती शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। मामले में मुंबई के अनिल जयसिंघानी का नाम सामने आया था। उसके साथ इंदौर का सलीम उर्फ गफ्फार खान भी शामिल था।

आरोपी मुंबई के सिंघानी के लिए काम करता था और हरियाणा से धार, झाबुआ, आलीराजपुर के रास्ते अवैध शराब गुजरात व महाराष्ट्र पहुंचाने के मामले में इसकी भूमिका सामने आई है। मुख्य आरोपियों में जय सिंघानी का भी नाम है। सिंघानी अभी फरार है और गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मप्र पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है।

दाऊद गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बुकी मुकेश शर्मा के खास सहयोगी जय सिंघानी पर पांच राज्यों में 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसका नाम चर्चा में 2015 में तब आया, जब राजकोट में 2000 करोड़ के आईपीएल ऑनलाइन सट्टाबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में इसके देशभर में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे गए। 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में भी इसकी भूमिका रही। गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मप्र पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है। ईडी को भी इसकी तलाश है।

जय सिंघानी ने मप्र में भी अपना बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया है। कुछ एक्साइज और पुलिस के अधिकारियों से सीधे संपर्क में है। पुलिस के मुताबिक, मप्र में उसका काम मुंबई का इश्तियाक, इंदौर का गफ्फार खान, देवास का नवीन लाल बहादुर उर्फ अन्नू और भोपाल का मुनीर खान देख रहे हैं। आरोपी सलीम गफ्फार खान के पकड़े जाने के बाद शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। पिछले वर्ष जयसिंघानी का एक ऑडियो और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह आबकारी अफसर और तत्कालीन आइजी से बैखोफ बातें कर रहा है। वीडियो में वह आबकारी अफसर के साथ फरारी में चाय नाश्ता करता हुआ दिखाई दे रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link