IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास भारतीयों से ज्यादा शॉट‌्स, इसलिए वे अधिक खतरनाक

IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास भारतीयों से ज्यादा शॉट‌्स, इसलिए वे अधिक खतरनाक


इंग्लिश कप्तान ऑयन मॉर्गन भारत में पहली टी20 सीरीज जीतना चाहेंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 मार्च शुक्रवार से शुरू हो रही है. मोटेरा की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. लेकिन इसका फायदा इंग्लिश बल्लेबाज उठा सकते हैं.

नई दिल्ली. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज (India vs England) शुक्रवार 12 मार्च से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 3-1 से जीती थी. इंग्लिश टीम के खिलाड़ी टी20 में बेहद खतरनाक माने जाते हैं. इस कारण उनकी टीम का प्रदर्शन भी दुनिया के सभी देशों में अच्छा रहा है.

भारत पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती हैं. टी20 सीरीज मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगी. सीरीज के अंतिम दोनों टेस्ट भी यहीं हुए थे. दोनों मैच में स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा था. ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाज उसी हिसाब से तैयारी करके उतरेंगे. कप्तान ऑयन मॉर्गन यह बात कह भी चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को देखें तो इंग्लिश बल्लेबाजों के पास अधिक शॉट्स हैं.

भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ स्वीप शॉट अधिक नहीं खेलते जबकि इंग्लिश बल्लेबाज इस शॉट से खूब रन बनाते हैं. इसके अलावा जोट बटलर, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान ऑयन मॉर्गन रिवर्स स्वीप से भी खूब रन बटोरते हैं. भारतीय खिलाड़ी इस शॉट का भी कम उपयोग करते हैं. इसके अलावा इंग्लिश बल्लेबाज स्विच हिट भी बखूबी खेलते हैं. टी20 में यह शॉट खूब रन देने वाला होता है. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल इस शॉट से खूब रन बटोरते हैं. हालांकि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ पैरों का अधिक इस्तेमाल करते हैं, इग्लिश बल्लेबाज यहां हमसे पीछे हैं. घर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली ने कहा- पहले मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगेयह भी पढ़ें: IND vs ENG:  टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं, इंग्लैंड का घर के बाहर प्रदर्शन शानदार

नंबर-1 बल्लेबाज मलान पहली बार भारत के खिलाफ और भारत में उतरेंगे

टी20 रैंकिंग की बात की जाए तो बल्लेबाजी में इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर-1 पर हैं. सिर्फ 19 इंटरनेशनल मैच खेलकर वे टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ और भारत में टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में उन पर भी सबसे ज्यादा निगाहें होंगी. उन्होंने 19 मैच में 53 की औसत से 855 रन बनाए हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. यानी वे हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन बनाते हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन है. वे हर 100 गेंद पर 150 रन बनाते हैं.








Source link