IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में फेल, क्या आईपीएल और इंटनेशनल का टेस्ट अगल-अलग?

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में फेल, क्या आईपीएल और इंटनेशनल का टेस्ट अगल-अलग?


वरुण च्रक्रवर्ती तीन महीने तक एनसीए में भी रहे.

लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. चार महीने से क्रिकेट से दूर वरुण को बिना फिटनेस टेस्ट के ही टीम में जगह दे दी गई थी.

नई दिल्ली. लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद टी20 सीरीज (India vs England) से बाहर हो गए हैं. वरुण चार महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इसक बाद भी उन्हें टी20 सीरीज के लिए चुन लिया गया. पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनकर्ताओं की कमेटी में सभी गेंदबाज हैं. इसके बाद भी एक गेंदबाज के फिटनेस टेस्ट को नजरअंदाज किया गया. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के लिए वरुण का चयन किया गया था लेकिन वे कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए थे. पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है.

वरुण ने अंतिम टी20 मैच 1 नवंबर को खेला था. इसके बाद से वे मैदान से दूर हैं. वे तीन महीने तक नेशनल क्रिकेट एकेडीम (एनसीए) में भी रहे. उनके कंधे की चोट से पूरी तरह से ठीक हो गई है. लेकिन वे योयो टेस्ट पास नहीं कर सके. तीन महीने में एनसीए में रहने के बाद भी उनका फिटनेस टेस्ट पास ना कर पाना  बड़ा सवाल उठाता है. इसे लेकर बीसीसीआई और एनसीए की ओर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. चार महीने से आखिर वे फिटनेस टेस्ट के लिए क्यों तैयार नहीं हो सके.

आईपीएल के दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी थी. तो क्या आईपीएल में फिटनेस को लेकर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता, सिर्फ खिलाड़ी का प्रदर्शन देखा जाता है. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि क्योंकि विंडीज के आंद्र रसेल कई मैच में पूरी तरह से फिट नहीं होने के बाद भी खेलने उतरे. इतनी ही नहीं मौजूदा सीजन के फाइनल में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी चोट के बाद भी खेलने उतरे थे. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टी20 और वनडे टीम से बाहर थे. वे अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम में चुने गए थे. जब वरुण के पास मैच फिटनेस नहीं है, तो उन्हें कैसे टीम में चुन लिया गया. वे मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं उतरे. चयनकर्ताओं को उनका फिटनेस टेस्ट चेक करने के लिए तमिलनाडु की ओर से कम से कम एक मैच खेलने काे कहना था.

पूर्व क्रिकेट हेमंद बदानी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कई लोग इस बात से नाखुश हैं कि वरुण टी20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि वे फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. लेकिन मेरा सवाल यह है कि वे 3-4 महीने से क्या कर रहे थे. जबकि वे कोई क्रिकेट नहीं खेल रहे थे और कंधे की इंजरी से जूझ रहे थे. सभी खिलाड़ियों को टेस्ट में जानकारी होती है और वे उसी के हिसाब से तैयारी करते हैं.’ इतना ही नहीं आईपीएल खेलने वाले एक और खिलाड़ी राहुल तेवतिया के फिटनेस टेस्ट को लेकर सवाल उठे हैं.








Source link