IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव बैडमिंटन के कारण घर के बाहर अधिक समय तक नहीं रह पाते थे, इसलिए क्रिकेट को चुना!

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव बैडमिंटन के कारण घर के बाहर अधिक समय तक नहीं रह पाते थे, इसलिए क्रिकेट को चुना!


सूर्यकुमार यादव आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.

सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन वाले इस बल्लेबाज को सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है.

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) काे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. 5 मैचों की सीरीज (india vs England) 12 मार्च से शुरू हो रही है. 30 साल के इस बल्लेबाज ने मुंबई की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा वे आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव ने खेल को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मैं शुरुआत में स्कूल और स्टेल लेवल पर बैडमिंटन खेलता था. लेकिन इसके साथ परेशानी यह थी कि मैं अपने दोस्तों के साथ अधिक समय तक नहीं रह पाता था. खेल जल्दी खत्म हो जाता था. लेकिन क्रिकेट, जो सुबह से शुरू होता और शाम तक चलता है. इस कारण क्रिकेट के प्रति मेरी रुचि बढ़ती गई.’ टीम इंडिया में चुने जाने पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत रोमांचित हूं. यह सपने के सच होने जैसा है. पहले दिन मैं सिर्फ कुछ खिलाड़ियों से मिला. इसके बाद मैं प्रैक्टिस सेशन में उतरुंगा और कुछ दिन बाद मैच में भी. स्वीप सूर्यकुमार का पंसदीदा शॉट है, इस पर वे बोले, ‘मैं स्पिनिंग ट्रैक पर प्रैक्टिस करता था. इस कारण मुझे काउंटर करने के लिए कुछ अलग करना होता था. मैंने 14-15 साल की उम्र से ही स्वीप खेलना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे यह आदत बन गई और मुझे अब इसमें मजा आता है.’

अपनी सफलता पर उन्होंने कहा कि यह एक दिन में नहीं हुआ. इसके लिए लंबे समय तक मेहनत करनी पड़ी. 2017-18 में मुझे लगा कि यह सही समय है. इसके बाद मैंने स्मार्ट वर्क करना शुरू किया और इससे मुझे मदद मिली. मुझे एहसास होने लगा कि मुझे बेहतर बल्लेबाज बनने के लिए और क्या करना चाहिए. इसलिए मैं अपने खेल पर और ध्यान देने लगा. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं कोई मैच या टूर्नामेंट खेलकर वापस आता था, तब अपने प्रदर्शन का पूरा आंकलन करता था. मैंने कई बिंदुओं पर काम करना शुरू किया. चाहे वह फिटनेस से संबंधित हो या मानसिकता से, जो मेरे लिए जरूरी था. सही समय पर यह छोटे-छोटे काम मैं करता रहा. मुझे पता था कि जब सही समय होगा तो मेरे लिए चीजें ठीक हो जाएंगी. इसलिए मैं चीजों को स्मार्ट तरीके से कर रहा था और आगे बढ़ रहा था.’

यह भी पढ़ें. IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में फेल, क्या आईपीएल और इंटरनेशनल का टेस्ट अलग-अलग?अपने बल्लेबाजी के नंबर को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे नंबर-3 पर लगातार खेल रहा हूं. इस कारण यहां पर किस तरह से खेलना है मुझे पता है. इस कारण मुझे पता चला कि खेल को कैसे आगे ले जाना है और मैं बेहतर खिलाड़ी बन सका. उनके टी20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने 170 मैच में 32 की औसत से 3567 रन बनाए हैं. इस दौरान 19 अर्धशतकीय पारी खेली है.








Source link