Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ का शतक, मुंबई फाइनल में (फोटो साभार-@PrithviShaw)
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) के पहले सेमीफाइनल में यूपी ने गुजरात और दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने कर्नाटक को दी मात
पृथ्वी शॉ के शतक में उड़ा कर्नाटक
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में मुंबई की कप्तानी कर रहे पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की. शॉ ने कर्नाटक के खिलाफ 122 गेंदों में 165 रन ठोके. अपनी शतकीय पारी में शॉ ने 17 चौके और 7 छक्के लगाए. शॉ की शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने 322 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में कर्नाटक को अपने कप्तान रविकुमार समर्थ और ओपनर देवदत पडिक्कल से काफी उम्मीदें थी लेकिन धवल कुलकर्णी ने रविकुमार को आउट कर कर्नाटक को बड़ा झटका दिया. मनीष पांडे भी महज 1 रन बना सके. देवदत पडिक्कल ने अर्धशतकीय पार खेली लेकिन प्रशांत सोलंकी ने उन्हें 64 रन पर बोल्ड कर दिया. शरद ने भी 39 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली लेकिन तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी और तुषार देशपांडे के 2-2 विकेटों के दम पर मुंबई ने मैच आसानी से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव रहना चाहते थे घर से बाहर, इसलिए बैडमिंटन छोड़ बन गए क्रिकेटरयूपी भी फाइनल में पहुंचा
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में यूपी के गेंदबाजों ने गुजरात को घुटनों पर ला दिया. गुजरात की टीम 48.1 ओवर में महज 184 रनों पर ढेर हो गई और यूपी ने 42.4 ओवर में महज 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यूपी के लिए यश दयाल ने 3 विकेट चटकाए. अक्शदीप नाथ ने 71 रनों की पारी खेल टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल 14 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.