इंदौर के झाबुआ फार्म हाउस में तेंदुए ने 24 घंटे जमकर उत्पात मचाया.
इंदौर स्थित झाबुआ फार्म हाउस में तेंदुआ अचानक घुस गया. उसने कई लोगों पर हमला किया. किसी पर तीखे नाखून तो किसी पर तीखे दांतों से हमला किया. उसको रेस्क्यू करने में वन विभाग के पसीने छूट गए.
- Last Updated:
March 11, 2021, 3:50 PM IST
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को तेंदुआ सबसे पहले इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके में स्थित झाबुआ फार्म हाउस में अचानक दाखिल हुआ. एक बच्चे ने जानकारी दी कि तेंदुआ घूम रहा है. सूचना पर हरकत में आए वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, जाल बिछाया. लेकिन, तेंदुआ फॉर्म हाउस में खड़ी गेंहू की फसल में जाकर कहीं छुप गया.
गाड़ियां दौड़ाता रहा वन विभागवन विभाग खेत में अपनी गाड़ियां दौड़ाता रहा, ताकि तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिल सके. एक दो बार वह निशाने पर भी आया लेकिन फिर अचानक गायब हो गया. रात हो जाने की वजह से सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा. लेकिन वन विभाग के कर्मचारी रात भर इलाके पर नजर रखते रहे और इलाके में बाहर न निकलने का अनाउंसमेंट करते रहे.
घुस गया रहवासी कॉलोनी में
इधर, वन विभाग के अफसर चाहते थे की तेंदुआ इस जगह से निकल कर आसपास के रहवासी कॉलोनी में न चला जाए और सुबह होते ही फिर से उसका रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके. लेकिन, अलसुबह वन विभाग के कर्मचारियों की नजर से बच कर वह फार्म हाउस की बॉउंड्री से छलांग लगाकर रहवासी इलाके लिम्बोदी में चला गया. लिम्बोदी इलाके में पहुंचे तेंदुए ने रहवासी इलाके में जमकर उत्पात मचाया.
महिला और उसके घरवालों पर किया हमला
गुरुवार सुबह जब एक महिला घर में भोजन पका रही थी उस दौरान पिछले रास्ते से तेंदुआ घर में दाखिल हो गया. महिला ने जब तेंदुए को देखा तो वह जोर से चीखने लगी और बाहर भागी. तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे महिला और उसका बच्चा घायल हो गए. महिला के ऊपर हमला होता देख उसका पति उसे बचने आया तो उस पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए.