आजादी का अमृत महोत्सव: MP में 75 सप्ताह तक होंगे कार्यक्रम; देशभक्ति का संदेश, भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने की होगी कोशिश

आजादी का अमृत महोत्सव: MP में 75 सप्ताह तक होंगे कार्यक्रम; देशभक्ति का संदेश, भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने की होगी कोशिश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • There Will Be 75 Weeks Of Programs On Amrit Mahotsav In MP; Message Of Patriotism, Try To Show The Glimpse Of Indian Culture

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आजादी के 75 साल पूरे होने को लेकर शिवराज सरकार और प्रदेश बीजेपी ‘आजादी अमृत महोत्सव’ मनाएगी।

  • सरकार का आयोजन – मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे शौर्य स्मारक भोपाल में करेंगे शुभारंभ
  • भाजपा प्रदेश भर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की समाधि स्थल पर दीप जलाएगी

आजादी के 75 साल पूरे होने को लेकर शिवराज सरकार और प्रदेश बीजेपी ‘आजादी अमृत महोत्सव’ मनाने जा रही है। इस दौरान प्रदेश में 75 सप्ताह तक कार्यक्रम होंगे। इसके माध्यम से देशभक्ति का संदेश और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने की कोशिश की जाएगी। शिवराज सरकार ने शौर्य स्मारक में आयोजन किया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान करेंगे।

कार्यक्रम में पुलिस बैंड के साथ देशभक्ति गीत-भजनों की प्रस्तुति होगी। संस्कृति विभाग के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वाधीनता दिवस 2022 के पूर्व 75 सप्ताह तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया, इस दौरान प्रदेश के समस्त जिला व मंडलों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के समाधि स्थल, बलिदान स्थल, महापुरुषों की प्रतिमाओं, जय स्तंभ या कीर्ति स्तंभों, नगर के प्रमुख चैराहों पर शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर उनका पुण्य स्मरण किया जाएगा।

बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में केंद्र सरकार ने आजादी अमृत महोत्‍सव मनाने का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में आज दांडी मार्च को झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। युवाओं को स्‍वतंत्रता संग्राम, देश के विकास व विश्वगुरु भारत का सपना बताने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

मंत्री-विधायक व सांसद आयोजन में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि सांसद और जन प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सांसदों के कार्यक्रमों की सूचना शिवराज सिंह सरकार को भेज दी है। साथ ही, पार्टी को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी 52 जिलों में कार्यक्रम करने का फैसला किया है। राज्य में 75 जगह कार्यक्रम होंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link