- Hindi News
- Local
- Mp
- Bus Overturned Near Manikhapa In Chhindwara, 3 Including 2 Women Killed, 22 Injured; Passengers Were Sleeping At The Time Of The Incident
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे के समय यात्री सो रहे थे।
- वर्मा ट्रैवल्स की एसी स्लीपर बस बालाघाट से इंदौर के लिए निकली थी
बालाघाट से इंदौर जा रही वर्मा ट्रैवल्स की बस शुक्रवार तड़के छिंदवाड़ा के मैनिखापा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 महिलओं समेत 3 यात्रियों की मौत की सूचना है। हादसे में 22 लोग घायल हैं, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों की संख्या ज्यादा होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
वर्मा ट्रैवल्स की स्लीपर एसी बस क्रमांक (एमपी 040 पी ए 4363) गुरुवार रात बालाघाट से इंदौर के लिए निकली थी। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। रास्ते में मैनीखापा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एंबुलेंस के साथ पुलिस पहुंची। घायलों को बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर घायलों को निकाला गया।
लावघोघरी थाना पुलिस के मुताबिक बस में सवार दो महिला एक अन्य यात्री की मौत हुई है। दोनों महिलाएं बालाघाट की हैं। हादसे में घायल 22 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।